Get App

Dharmendra Property: सनी-बॉबी और ईशा को छोड़, जानें धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन

Dharmendra Property: अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था और अब उनकी वसीयत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी वसीयत में उनके किसी भी बच्चे का नाम शामिल नहीं है। आइए जानते हैं कि आखिर इस संपत्ति का मामला क्या है और किसके नाम किया गया

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:20 AM
Dharmendra Property: सनी-बॉबी और ईशा को छोड़, जानें धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
Dharmendra Property: धर्मेंद्र की ये संपत्ति उनके पंजाब के लुधियाना जिले के डांगों गांव में स्थित है।

हिंदी सिनेमा ने अपने अपने जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र को खो दिया है। 6 दशकों से ज्यादा समय तक बॉलीवुड पर राज करने वाले धर्मेंद्र ने अपने बेहतरीन अभिनय, करिश्माई व्यक्तित्व और बेमिसाल फिल्मी योगदान से इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी। उनका जाना केवल परिवार या दोस्तों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स के लिए एक गहरा नुकसान है। धर्मेंद्र ने न केवल एक्टर के तौर पर बल्कि मिसाल बनाने वाले पेशेवर रवैये और सरल स्वभाव से भी कई लोगों को प्रेरित किया।

89 साल की उम्र में उनका निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ, और बताया गया कि उम्र से जुड़ी परेशानियों के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। उनके जाने से बॉलीवुड में एक युग का अंत हुआ है, जहां उनका नाम और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। फैन्स और साथियों के लिए ये वाकई एक भावनात्मक पल है।

वसीयत में बच्चे और पोते नहीं

धर्मेंद्र की वसीयत को लेकर सामने आई खबर में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वसीयतनामे में उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल या किसी पोते का नाम शामिल नहीं है। लोग जानना चाहते थे कि आखिर उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति किसके नाम की है।

2.5 एकड़ की पैतृक संपत्ति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें