Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पांचवें दिन भी कायम रहा रिकॉर्ड

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही ऐसा कमाल किया है कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखकर सभी हैरान हैं। 28 नवंबर को थिएटर्स में उतरी इस रोमांटिक ड्रामा ने सिर्फ पांच दिनों में ही कमाई का ऐसा आंकड़ा छू लिया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग तरह की उत्सुकता पैदा कर दी है

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: धनुष की इस साल रिलीज हुई फिल्मों को देखें तो तेरे इश्क में ने उनका अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी है। 28 नवंबर को थिएटर्स में आने के बाद से फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है और सिर्फ पांच दिनों में 71 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ शुरू से ही मजबूत रही है, क्योंकि पहले ही दिन से दर्शकों ने फिल्म को गर्मजोशी से स्वीकार किया। धनुष और कृति की फ्रेश केमिस्ट्री, शानदार गाने और इमोशन से भरी कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा है।

यही वजह है कि वीकडे के दिनों में भी फिल्म की कमाई स्थिर बनी हुई है। शुरुआती रिस्पॉन्स को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ‘तेरे इश्क में’ इस साल की सबसे मजबूत ओपनिंग फिल्मों में से एक बनने की ओर बढ़ रही है और आगे भी इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

पहले दिन से ही छाया फिल्म का जादू


रिलीज के दिन ही फिल्म ने 16 करोड़ की मजबूत ओपनिंग लेकर साबित कर दिया था कि दर्शक इस लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार थे। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 17 करोड़ पहुंचा, वहीं तीसरे दिन की बढ़त और प्रभावशाली रही, जब फिल्म ने 19 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन थोड़ी गिरावट दिखी और कलेक्शन 8.75 करोड़ रहा, लेकिन पांचवें दिन फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी और 10.25 करोड़ जुटा लिए। इन आंकड़ों के साथ तेरे इश्क में ने पांच दिन में कुल 71 करोड़ की कमाई का बड़ा आंकड़ा छू लिया है।

धनुष की साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

धनुष की इस साल रिलीज हुई फिल्मों को देखें तो तेरे इश्क में  ने उनका अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले उनकी फिल्म इडली कड़ई ने पहले हफ्ते में 45 करोड़ कमाए थे, जबकि कुबेरा ने शुरुआत के दो दिनों में 30 करोड़ का बिज़नेस किया था।

लेकिन तेरे इश्क में ने सिर्फ पांच दिनों में 71 करोड़ की कमाई करके धनुष की इस साल की सबसे बड़ी और सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म का ताज हासिल कर लिया है। इसकी ओपनिंग ही इतनी दमदार रही कि बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

तीन भाषाओं में रिलीज, तीन गुना दर्शक

फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है, जो अपनी इमोशनल और दिल छू लेने वाली कहानियों के लिए जाने जाते हैं। हिंदी के साथ फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है, जिससे इसका दर्शक वर्ग और भी बड़ा हो गया। मल्टी-लैंग्वेज रिलीज का फायदा साफ दिखाई दे रहा है, क्योंकि दक्षिण भारतीय राज्यों से भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

रोमांस और इमोशन का तड़का

तेरे इश्क में एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है, जिसमें धनुष और कृति सेनन की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों सितारों की एक्टिंग, संगीत और कहानी की पेशकश दर्शकों को थिएटर तक खींच ला रही है।

आगे और बड़ी कमाई करने की उम्मीद

पहले पांच दिन की रफ्तार देख कर साफ है कि फिल्म अगले हफ्ते भी अच्छी कमाई करना जारी रख सकती है। वीकेंड आने से कलेक्शन में और उछाल देखने को मिल सकता है।

अगर यही क्रेज बना रहा, तो तेरे इश्क में इस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में नाम दर्ज कराने से बिल्कुल नहीं चूकेगी।

Bigg Boss 19: बच्चे के सवाल पर इमोशनल हुए गौरव खन्ना, घर में खाने को लेकर हुई लड़ाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।