हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने अभिनय में डेब्यू कर दिया है। 19 साल की आशी ने अपने पहले स्टेज शो “लैलाज” में मंच पर कदम रखा। जो उनके और उनकी मां मृदुला के थिएटर बैनर “रूपकथा रंगमंच” का पहला प्रोडक्शन भी था। दर्शकों ने आशी के प्रदर्शन की काफी सराहना की। ये परिवार के लिए बेहद भावनात्मक और गर्व से भरा पल साबित हुआ। पंकज ने बेटी की एक्टिंग को सिर्फ पिता की नजर से नहीं बल्कि कलाकार की दृष्टि से देखा। उनकी तेजी से सीखने की क्षमता की तारीफ की।
फिलहाल आशी ने ये तय नहीं किया कि वो पूरी तरह एक्टिंग करेंगी या नहीं। लेकिन पिता पंकज किसी तरह का दबाव नहीं डाल रहे और चाहते हैं कि वो अपनी पसंद के अनुसार रास्ता चुनें।
कलाकार की नजर से देखा प्रदर्शन
पंकज ने कहा कि उन्होंने आशी का प्रदर्शन पिता की नजर से नहीं बल्कि एक कलाकार के रूप में देखा। उन्होंने बताया कि आशी ने उनके नोट्स और सलाहों को बेहद जल्दी और सही तरीके से अपनाया। तीसरे शो तक आशी ने अपने प्रदर्शन में सुधार दिखाया और पंकज को ऐसा लगा कि वो उनसे भी तेज और शार्प है। उन्होंने ये भी कहा कि आज की नई पीढ़ी चीजें बहुत जल्दी सीखती है, हालांकि उनके सामने चुनौतियां भी ज्यादा हैं।
स्वतंत्रता और फैसलों का सम्मान
पंकज ने बताया कि आशी ने अभी तय नहीं किया है कि वो एक्टिंग को फुल-टाइम अपनाएंगी या नहीं। पंकज इस बारे में उस पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते। उनका मानना है कि बच्चों को अपनी राह खुद चुनने का अधिकार होना चाहिए। पंकज कहते हैं, “बच्चों को वही करने दो जो वे करना चाहते हैं, और अगर रास्ते में असफलता भी मिलती है तो कोई बड़ी बात नहीं।”
“लैलाज” – हास्य और संगीत का सुंदर संगम
आशी के पहले थिएटर ड्रामा “लैलाज” को फैज मोहम्मद खान ने लिखा, निर्देशित और संगीतबद्ध किया। ये नाटक हास्य, संगीत और दिल छू लेने वाली कहानी का बेहतरीन मिश्रण था। इसका मंचन 21, 22 और 23 नवंबर को मुंबई के रंगशिला थिएटर में हुआ। दर्शकों ने स्टोरीटेलिंग, कलाकारों की एनर्जी और लाइव म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल पसंद किया।
पंकज के लिए खास और भावुक अनुभव
पंकज ने अपने करियर की शुरुआत भी थिएटर से की थी और आज भी वे इसे अपना “पहला प्यार” मानते हैं। उनके लिए ये पहला स्टेज प्रोडक्शन दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि रंगमंच ने उन्हें ईमानदारी, धैर्य, अनुशासन और भावनाओं की समझ दी। अपने बैनर के पहले प्रोडक्शन के जरिए पंकज ने अपने शुरुआती थिएटर दिनों को सलाम किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज आखिरी बार अनुराग बसु की फिल्म “मेट्रो… इन दिनों” में नजर आए थे। वर्तमान में वे “मिर्जापुर” और अदिति राव हैदरी के साथ “परिवर्तक मनुरंजन” की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों फिल्में 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।