Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी की बेटी ने एक्टिंग में किया डेब्यू, इमोशनल हुए एक्टर

Pankaj Tripathi: हिंदी सिनेमा के दिग्गज पंकज त्रिपाठी की 19 साल की बेटी आशी त्रिपाठी ने अभिनय में कदम रखा। उन्होंने अपने पहले स्टेज शो “लैलाज” से डेब्यू किया, जो उनके और उनकी मां के थिएटर बैनर “रूपकथा रंगमंच” का पहला प्रोडक्शन भी था। पंकज ने इसे पिता नहीं, बल्कि कलाकार की नजर से देखा

अपडेटेड Dec 03, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Pankaj Tripathi: पंकज ने बताया कि आशी ने अभी तय नहीं किया है कि वो एक्टिंग को फुल-टाइम अपनाएंगी या नहीं।

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने अभिनय में डेब्यू कर दिया है। 19 साल की आशी ने अपने पहले स्टेज शो “लैलाज” में मंच पर कदम रखा। जो उनके और उनकी मां मृदुला के थिएटर बैनर “रूपकथा रंगमंच” का पहला प्रोडक्शन भी था। दर्शकों ने आशी के प्रदर्शन की काफी सराहना की। ये परिवार के लिए बेहद भावनात्मक और गर्व से भरा पल साबित हुआ। पंकज ने बेटी की एक्टिंग को सिर्फ पिता की नजर से नहीं बल्कि कलाकार की दृष्टि से देखा। उनकी तेजी से सीखने की क्षमता की तारीफ की।

फिलहाल आशी ने ये तय नहीं किया कि वो पूरी तरह एक्टिंग करेंगी या नहीं। लेकिन पिता पंकज किसी तरह का दबाव नहीं डाल रहे और चाहते हैं कि वो अपनी पसंद के अनुसार रास्ता चुनें।

कलाकार की नजर से देखा प्रदर्शन


पंकज ने कहा कि उन्होंने आशी का प्रदर्शन पिता की नजर से नहीं बल्कि एक कलाकार के रूप में देखा। उन्होंने बताया कि आशी ने उनके नोट्स और सलाहों को बेहद जल्दी और सही तरीके से अपनाया। तीसरे शो तक आशी ने अपने प्रदर्शन में सुधार दिखाया और पंकज को ऐसा लगा कि वो उनसे भी तेज और शार्प है। उन्होंने ये भी कहा कि आज की नई पीढ़ी चीजें बहुत जल्दी सीखती है, हालांकि उनके सामने चुनौतियां भी ज्यादा हैं।

स्वतंत्रता और फैसलों का सम्मान

पंकज ने बताया कि आशी ने अभी तय नहीं किया है कि वो एक्टिंग को फुल-टाइम अपनाएंगी या नहीं। पंकज इस बारे में उस पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते। उनका मानना है कि बच्चों को अपनी राह खुद चुनने का अधिकार होना चाहिए। पंकज कहते हैं, “बच्चों को वही करने दो जो वे करना चाहते हैं, और अगर रास्ते में असफलता भी मिलती है तो कोई बड़ी बात नहीं।”

लैलाज” – हास्य और संगीत का सुंदर संगम

आशी के पहले थिएटर ड्रामा “लैलाज” को फैज मोहम्मद खान ने लिखा, निर्देशित और संगीतबद्ध किया। ये नाटक हास्य, संगीत और दिल छू लेने वाली कहानी का बेहतरीन मिश्रण था। इसका मंचन 21, 22 और 23 नवंबर को मुंबई के रंगशिला थिएटर में हुआ। दर्शकों ने स्टोरीटेलिंग, कलाकारों की एनर्जी और लाइव म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल पसंद किया।

पंकज के लिए खास और भावुक अनुभव

पंकज ने अपने करियर की शुरुआत भी थिएटर से की थी और आज भी वे इसे अपना “पहला प्यार” मानते हैं। उनके लिए ये पहला स्टेज प्रोडक्शन दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि रंगमंच ने उन्हें ईमानदारी, धैर्य, अनुशासन और भावनाओं की समझ दी। अपने बैनर के पहले प्रोडक्शन के जरिए पंकज ने अपने शुरुआती थिएटर दिनों को सलाम किया।

वर्कफ्रंट अपडेट

वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज आखिरी बार अनुराग बसु की फिल्म “मेट्रो… इन दिनों” में नजर आए थे। वर्तमान में वे “मिर्जापुर” और अदिति राव हैदरी के साथ “परिवर्तक मनुरंजन” की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों फिल्में 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।

Smriti-Palash Wedding: क्या 7 दिसंबर को होगी स्मृति-पलाश की शादी? क्रिकेटर के भाई ने बताया सच

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।