Bigg Boss 19: घर से बेघर हुए मालती चाहर, बिग बॉस को मिले ये टॉप 5 फाइनलिस्ट

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले आज के एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। आज घर में मिड-वीक एविक्शन में मालती चाहर को घर से बाहर जाना पड़ा। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
जानें आज एपिसोड में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले आज के एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। आज घर में मिड-वीक एविक्शन हुआ। वहीं आज घर में मालती चाहर और प्रणित मोरे में काफी बहस हुई। वहीं तान्या मित्तल और फरहाना के बीच भी काफी बहस हुई हैं। आज के घर में लोगों ने अपनी जर्नी के बारे में भी बात की और बिग बॉस ने सबको टॉफी भी दिखाई। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

कैसे हुई एपिसोड की शुरुआत

एपिसोड की शुरुआत घरवालों के गाने पर उठने से होती है। सुबह की हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान मालती चाहर गार्डन में तान्या मित्तल से कहती हैं कि अब वह सिर्फ प्रणित मोरे और जीशान कादरी के संपर्क में रहना चाहेंगी। वहीं बाद में मालती चाहर साड़ी पहनकर नजर आती हैं, जिस पर प्रणित मजाक करते हुए उन्हें ‘आंटी’ बुला देता है। दोनों के बीच हंसी-मज़ाक चलता रहता है, लेकिन खेल-खेल में एक-दूसरे को धक्का देते समय प्रणित के पैर से मालती को चोट लग जाती है। इस गलती से मालती नाराज हो जाती हैं और माहौल अचानक सिरीएस हो जाता है। थोड़ी देर बाद प्रणित मालती से माफी मांगते हैं, लेकिन मालती माफ नहीं करती है और कहती हैं कि उन्हें थोड़ा समय चाहिए।


घर से बाहर हुई मालती

बिग बॉस सभी घरवालों को मिड-वीक एलिमिनेशन के लिए गार्डन में बुलाते हैं, जहां अनसेफ कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके कुएं में चिट डालकर अपना नतीजा देखने को कहा जाता है। सबसे पहले प्रणित जाते हैं और उसे सफेद धुआं दिखाई देता है, यानी उन्हें अभी इंतजार करना होगा। इसके बाद अमाल अपनी बारी में सेफ हो जाते हैं और शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन जाते हैं। फरहाना और मालती को अपने नतीजे के लिए इंतजार करना पड़ता है। फिर तान्या मित्तल का नंबर आता है और वह शो की तीसरी फाइनलिस्ट बन जाती हैं। अंत में प्रणित मोरे को भी फाइनलिस्ट घोषित कर दिया जाता है। मिड-वीक एविक्शन में आखिरकार मालती चाहर को घर से बाहर होना पड़ता है। उनके बाहर जाते ही फरहाना भट्टा पांचवीं फाइनलिस्ट बन जाती हैं।

घर से बाहर जाते समय मालती, अमाल और प्रणित से हुई बहस के कारण उनसे दूरी बनाए रखती हैं और उन्हें गले भी नहीं लगातीं। मालती के जाने के बाद प्रणित को अपनी गलती का एहसास होता है और वह भावुक होकर रोने लगता है।

दिखाई बिग बॉस का ट्रॉफी

बिग बॉस फाइनलिस्टों को असेंबली रूम में बुलाते हैं और उन्हें ‘बिग बॉस 19’ की नई विजेता ट्रॉफी दिखाते हैं। इसके साथ ही वह हर कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि अगर वे खुद नहीं जीतते, तो किसे विनर देखना चाहेंगे। ज्यादातर फाइनलिस्टों का इशारा प्रणित मोरे की तरफ होता है, क्योंकि सभी को लगता है कि वह जीत के सबसे बड़े दावेदार हैं। सेशन के बाद फरहाना, तान्या से नाराज हो जाती हैं क्योंकि तान्या ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया।

इमोशनल हुए घरवालें

वहीं बिग बॉस के घर में सबको अपनी जर्नी के बताने के टास्क दिया गया। इससे पहले आमतौर पर फिनाले के समय कंटेस्टेंट्स की पूरी जर्नी वीडियो में दिखाई जाती है, लेकिन इस बार हर फाइनलिस्ट को अपनी कहानी खुद बोलकर बताने का मौका मिला। टास्क की शुरुआत गौरव से हुई। अपनी जर्नी बताते समय गौरव काफी इमोशनल हो गए। वहीं प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट् और अमाल मलिक अपने संघर्षों को याद कर इमोशनल हो गए। आज घर में हर कोई इमोशनल हो गया था।

Suhana Khan: सुहाना खान ने 'इक्कीस' के गाने 'सितारे' का रिव्यू, रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के लिए कही ये बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।