Rakul Preet Singh: जैकी भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी नहीं हुई बंद, रकुल प्रीत सिंह ने अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप

Rakul Preet Singh: एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद पूजा एंटरटेनमेंट का हाल बुरा हो गया है। आर्थिक तंगी और इंडस्ट्री के दबाव ने जैकी भगनानी और परिवार को लाइम लाइट में ला दिया है ।इन सबके बीच रकुल प्रीत सिंह ने प्रोडक्शन कंपनी के बंद होने की खबरों पर रिएक्ट किया है।

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
जैकी भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी नहीं हुई बंद...

Rakul Preet Singh: निर्माता वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट्स को हाल के दिनों में काफी बुरे दिनों का सामना करना पड़ा है। कोविड के बाद, प्रोडक्शन हाउस को अपने हालात फिर से सुधारने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। जब उसकी कई बड़े बजट की फ़िल्में एक के बाद एक फ्लॉप हुईं...तब हालात कंट्रोल में नहीं रह गए हैं। कंपनी को काफी लॉस हुआ है। खबरें है कि पूजा एंटरटेनमेंट बंद होने की कगार पर पहुंच चुकी है।

इसके तुरंत बाद कंपनी में छंटनी की गई, कर्ज़ और गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी को लेकर कई तरह की खबरें आई हैं। इन खबरों बीच, जैकी से पत्नी और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने खुलकर बताया है कि परिवार इस परेशानी सामना कैसे कर रहा है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक बातचीत में, रकुल ने खुलासा किया कि स्थिति काफी परेशान कर देने वाली रही, लेकिन इसके बारे में, जो कुछ भी लिखा गया था, वह बढ़ा चढ़ाकर और गलत लिखा गया था।

उन्होंने कहा कि यह परिवार और उनके लिए बहुत ही परेशान कर देने वाला समय था। लेकिन खबरों में कही गई बहुत सी बातें सही भी नहीं थीं। कोई भी कंपनी बंद नहीं होती। मुझे पता भी नहीं था क्योंकि मैं पढ़ती नहीं हूं। मैं बेफ़िक्र थी। मैं चीज़ों को पहले से जानती थी। हां, यह सच है कि दो-तीन फ़िल्में नहीं चलीं, और यह एक बहुत बड़ा झटका था, जिससे काफ़ी नुकसान हुआ था। लेकिन ऐसा हर निर्माता के साथ होता है। एक समय अमिताभ बच्चन के साथ भी ऐसा हुआ था। यह सब एक दौर होता है।


रकुल ने आगे बताया कि ज़िंदगी में किसी भी स्थिति को देखने के दो तरीक़े होते हैं। या तो मैं हो रही सभी ग़लत चीज़ों को समझ सकती हूं या फिर इस बात के लिए आभारी रह सकती हूं कि मेरे सिर पर छत है और एक स्वस्थ शरीर है। मैं या तो कह सकती हूं, 'मेरी फिल्म ने 500 करोड़ रुपये नहीं कमाए, लेकिन किसी और की फिल्म ने कमाए,' या मैं इस बात के लिए आभारी रह सकती हूं कि मेरे पास एक फिल्म है, मैं काम कर रही हूं, और लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।