28 नवंबर, 2025 को रिलीज हुई विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांस ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की, लेकिन ये दर्शकों के बीच उतनी धूम मचाने में सफल नहीं रही जितनी उम्मीद थी। फिल्म का क्लैश धनुष और कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ से हुआ, जो पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही थी। इसके मुकाबले ‘गुस्ताख इश्क’ को शुरुआती दिनों में ठंडा रिस्पॉन्स मिला। विभु पुरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1990 के दशक की पुरानी लव स्टोरी टाइप है, जिसमें पुरानी यादों और ओल्ड स्कूल रोमांस का तड़का है।
