Get App

Gustaakh Ishq BO Day 5: ‘गुस्ताख इश्क’ की शॉकिंग कमाई! तारीफों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हुआ फातिमा-विजय का लव एंगल

Gustaakh Ishq BO Day 5: 28 नवंबर, 2025 को रिलीज हुई विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांस ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ से टक्कर में यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही। विभु पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शुरुआत धीमी रही

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 11:25 AM
Gustaakh Ishq BO Day 5: ‘गुस्ताख इश्क’ की शॉकिंग कमाई! तारीफों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हुआ फातिमा-विजय का लव एंगल
Gustaakh Ishq BO Day 5: 5 दिन गुजरने के बाद भी ‘गुस्ताख इश्क’ ने 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया।

28 नवंबर, 2025 को रिलीज हुई विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांस ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की, लेकिन ये दर्शकों के बीच उतनी धूम मचाने में सफल नहीं रही जितनी उम्मीद थी। फिल्म का क्लैश धनुष और कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ से हुआ, जो पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही थी। इसके मुकाबले ‘गुस्ताख इश्क’ को शुरुआती दिनों में ठंडा रिस्पॉन्स मिला। विभु पुरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1990 के दशक की पुरानी लव स्टोरी टाइप है, जिसमें पुरानी यादों और ओल्ड स्कूल रोमांस का तड़का है।

हालांकि कहानी और प्रदर्शन के बावजूद फिल्म अपने टारगेट ऑडियंस तक सही तरह से नहीं पहुंच पाई। रिलीज के शुरुआती दिन से ही इसकी कमाई धीमी रही और आगे भी ये तेजी से बढ़ने में सफल नहीं हुई, जिससे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है।

पांचवें दिन का कलेक्शन

‘गुस्ताख इश्क’ ने पहले दिन 50 लाख रुपये की कमाई से ओपनिंग की। शनिवार को 45 लाख और रविवार को 35 लाख रुपये जुटाए। सोमवार को इसने 80% की गिरावट देखी और केवल 0.07 करोड़ रुपये कमाए। मंगलवार को यानी रिलीज के 5वें दिन, फिल्म ने महज 11 लाख रुपये कमाए। इन आंकड़ों के साथ इंडियन मार्केट में फिल्म का नेट कलेक्शन 1.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें