Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : बुधवार सुबह एशियाई स्टॉक्स में वॉल स्ट्रीट की तरह ही टाइट रेंज में ट्रेडिंग देखने को मिली है। इन्वेस्टर्स किसी नए कैटेलिस्ट के इंतज़ार में हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 26,190 के आसपास दिख रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:25 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : मंगलवार को हुई सुस्त ट्रेडिंग में US स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़त की वजह से ऐसा हुआ। फेडरल रिजर्व के अगले हफ्ते इंटरेस्ट रेट में कटौती करने की उम्मीद बनी हुई है

Stock Market : भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। हालांकि एशियाई बाजारों में रौनक है। टेक शेयरों में तेजी के चलते कल अमेरिकी बाजारों में रिकवरी दिखी थी। डाओ करीब 190 अंक तो नैस्डैक 140 अंक चढ़कर बंद हुआ था। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

फोकस में ऑयल इंडिया

ऑयल इंडिया के नुमालीगढ़ रिफाइनरी को नवरत्न का दर्जा मिला है। नुमालीगढ़ रिफाइनरी 27वीं नवरत्न कंपनी होगी। FY24–25 में नुमालीगढ़ का टर्नओवर 25,147 करोड़ रुपए रहा था। FY24–25 में नुमालीगढ़ का मुनाफा 1,608 करोड़ रुपए रहा था।

आज एक साथ खुलेंगे तीन IPOs

सब समाचार

+ और भी पढ़ें