Stocks to Watch: Lenskart, NCC, Waaree Energies और ICICI Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, फटाफट तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज लेंसकार्ट सॉल्यूशंस (Lenskart Solutions), एनसीसी (NCC), वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 28 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 13.71 प्वाइंट्स यानी 0.02% की फिसलन के साथ 85,706.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 12.60 प्वाइंट्स यानी 0.05% की गिरावट के साथ 26,202.95 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई बाजारों से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 28 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 13.71 प्वाइंट्स यानी 0.02% की फिसलन के साथ 85,706.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 12.60 प्वाइंट्स यानी 0.05% की गिरावट के साथ 26,202.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Emmvee Photovoltaic Power
आज हाल ही में लिस्ट हुई एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर कारोबारी नतीजे जारी करेगी।
Lenskart Solutions Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19.6% बढ़कर ₹102.2 करोड़, रेवेन्यू 20.8% उछलकर ₹2,096.1 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 44.6% बढ़कर ₹414.4 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 16.50% से 19.76% पर पहुंच गया।
NCC
एनसीसी को नवंबर महीने में ₹2,062.71 करोड़ के एक बड़े ऑर्डर के अलावा कुल ₹530.72 करोड़ के तीन और ऑर्डर मिले। इन तीन ऑर्डरों में से ₹321.18 करोड़ बिल्डिंग डिविजन से, ₹129.77 करोड़ जल विभाग से और ₹79.77 करोड़ परिवहन विभाग से संबंधित हैं।
Brigade Enterprises
ब्रिगेड ग्रुप ने हैदराबाद के बेगमपेट में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना को लेकर एक जमीन के मालिक के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट में करीब 5 लाख स्क्वेयर फुट एरिया डेवलप होगा जिससे ₹800 करोड़ का रेवेन्यू मिल सकता है।
Maharashtra Seamless
महाराष्ट्र सीमलेस को सीमलेस पाइप की सप्लाई के लिए ओएनजीसी से ₹217 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
Arvind SmartSpaces
अरविंद स्मार्टस्पेसेस ने अहमदाबाद में एक नई आवासीय बहुमंजिला परियोजना का अधिग्रहण किया है। इसमें बिक्री लायक 3.6 लाख स्क्वेयर फीट एरिया तैयार होगा और ₹400 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है।
Waaree Energies
वारी एनर्जीज को से 140 मेगावाट सौर मॉड्यूल की सप्लाई का घरेलू ऑर्डर मिला है।
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट पर ₹1 करोड़ की फेस वैल्यू वाले 3,945 नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) ₹3,945 करोड़ में एलॉट किए हैं। इन बॉन्ड्स को केयर रेटिंग्स ने केयर एएए; स्टेबल और आईसीआरए ने आईसीआरए एएए (स्टेबल) रेटिंग दी है।
HG Infra Engineering
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी एचजी चोरानिया बेस ने लॉन्ग-टर्म बेसिस पर 300 मेगावाट/600 मेगावाट घंटे की बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की खरीद के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम (जीयूवीएनएल) के साथ एक बैट्री एनर्जी स्टोरेज पर्चेज एग्रीमेंट किया है।
Neuland Laboratories
न्यूलैंड लैब ने हैदराबाद के तुर्कपल्ली में कंपनी के पट्टे पर दिए गए कैंपस में एक आरएंडडी सेंटर सेट अप करने के लिए ₹189 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर को मंजूरी दी है।
Billionbrains Garage Ventures (Groww)
राइट इश्यू के जरिए ग्रो की बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने सब्सिडरी फिनविजार्ड टेक्नोलॉजी में ₹104.47 करोड़ डाले हैं।
PNB Gilts
पीएनबी गिल्ट के मुख्य सीएफओ और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर चंद्र प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया है, जो 28 नवंबर से प्रभावी होगा।
Reliance Industries, Bharti Airtel, Vodafone Idea
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने अक्टूबर में 19.97 लाख ग्राहक जोड़े, जबकि सितंबर में 32.49 लाख ग्राहक जुड़े थे जबकि भारती एयरटेल ने पिछले महीने 12.52 लाख नेट सब्सक्राइबर्स जोड़े जबकि सितंबर में 4.37 लाख ग्राहक इससे जुड़े थे। वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया को करारा झटका लगा और सितंबर महीने में इसने 7.44 लाख सब्सक्राइबर्स गंवाए थे जबकि अक्टूबर महीने में सब्सक्राइबर्स का नेट लॉस 20.83 लाख रहा।
HDFC Bank
आरबीआई ने कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर एचडीएफसी बैंक पर ₹91 लाख का जुर्माना लगाया है। इस बीच बैंक के बोर्ड ने 1 फरवरी, 2026 से चीफ एचआर ऑफिसर के रूप में विभाष नाइक की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है।
NTPC
एनसीएलटी, दिल्ली ने सिनर थर्मल पावर के लिए महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनेरेशन पावर कंपनी और एनटीपीसी के कंसोर्टियम के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है। सिनर थर्मल पावर के पास महाराष्ट्र के सिनर में 5×270 MW (1,350 MW) क्षमता का कोल-बेस्ड थर्मल पावर प्लांट है
Tata Technologies
टाटा टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से सविता बालचंद्रन (Savitha Balachandran) के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है, जो 30 दिसंबर से प्रभावी होगा। उनकी जगह बोर्ड ने 31 दिसंबर, 2025 से उत्तम गुजराती (Uttam Gujrati) की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
Authum Investment & Infrastructure
ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने 4:1 के बोनस इश्यू रेश्यो में यानी एक शेयर पर चार नए शेयर जारी करने की मंजूरी दी है।
GAIL India
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने गेल के इंटीग्रेटेड नेचुरल गैस पाइपलाइन (आईएनजीपीएल) नेटवर्क के लिए टैरिफ ऑर्डर जारी किया है, जो 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा। पीएनजीआरबी ने प्रति एमएमबीटीयू टैरिफ को ₹58.61 से करीब 12% बढ़ाकर ₹65.69 कर दिया है।
Tejas Networks
तेजस नेटवर्क्स को PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) स्कीम के तहत मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशंस से टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए ₹84.95 करोड़ मिला है। यह मार्च 2025 तिमाही के इंसेंटिव का 85% है जो पहली किश्त के रूप में मिला है।
Apeejay Surrendra Park Hotels
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में 42 कमरों वाली एक होटल प्रॉपर्टी और उससे जुड़ी फैसिलिटीज को लीज पर लेने के लिए रमन इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज के साथ एक एमओयू किया है। यह होटल 1,308 स्क्वेयर मीटर जमीन पर बन रहा है। कंपनी इस होटल का अधिग्रहण करके 12 वर्षों तक संभालेगी।
बल्क डील्स
Yatharth Hospital & Trauma Care Services
प्रमोटर नीना त्यागी ने यथार्थ हॉस्पिटल के 56.33 लाख शेयर (5.8% इक्विटी कैपिटल) ₹716.98 की दर से ₹403.93 करोड़ में बेच दिए। वहीं कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने प्रति शेयर ₹719.37 की दर से ₹57.5 करोड़ में 8 लाख शेयर (0.83% हिस्सेदारी) और खरीदे तो कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स ने भी ₹721.89 की दर से ₹39.7 करोड़ रुपये में 5.5 लाख शेयर (0.57% हिस्सेदारी) खरीद ली। सितंबर 2025 तक कंपनी में 61.64% के कुल प्रमोटर होल्डिंग में से नीना त्यागी की हिस्सेदारी 6.47% थी तो कोटक मल्टीकैप फंड के जरिए कोटक महिंद्रा ट्रस्टी कंपनी के पास 3.96% हिस्सेदारी थी।
F&O Ban
आज सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।