Get App

Stock in Focus: Hindalco का बड़ा खुलासा, अमेरिकी प्लांट में आग से ₹5766 करोड़ का नुकसान

Stock in Focus: भारत की दिग्गज एलुमिनियम और कॉपर कंपनी हिंडाल्को को अमेरिका में हुए एक हादसे से बड़ा झटका लगने के आसार हैं। इसकी अमेरिकी यूनिट नोवेलिस (Novelis) के न्यूयॉर्क प्लांट में कुछ समय पहले आग लगी थी। कंपनी का मानना है कि इससे $65 करोड़ यानी ₹5766 करोड़ का झटका लगेगा। जानिए इस पूरे हादसे के बारे में

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 1:42 PM
Stock in Focus: Hindalco का बड़ा खुलासा, अमेरिकी प्लांट में आग से ₹5766 करोड़ का नुकसान
Hindalco ने बुधवार को खुलासा किया कि इसकी अमेरिकी यूनिट Novelis के न्यूयॉर्क में स्थित प्लांट में सितंबर तिमाही में जो आग लगी थी, उससे वित्त वर्ष 2026 में इसके कैशफ्लो को $55-$65 करोड़ तक का झटका लगेगा।

Stock in Focus: दुनिया की सबसे बड़ी एलुमिनियम रिसाइकलर हिंडाल्को को अमेरिका में हुए एक हादसे से $65 करोड़ यानी ₹5766 करोड़ तक का झटका लगने की आशंका है। इसकी अमेरिकी यूनिट नोविलिस (Novelis) के न्यूयॉर्क प्लांट में आग लगी थी जिसे लेकर अब हिंडाल्को ने कैलकुलेशन किया है कि इससे वित्त वर्ष 2026 के कैश फ्लो को $55-$65 करोड़ तक का झटका लगेगा। कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खुलासे का असर अब 6 नवंबर को स्टॉक मार्केट खुलने पर इसके शेयरों पर दिख सकता है। आज गुरुनानक जयंती के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद है। एक कारोबारी दिन पहले 4 नवंबर को बीएसई पर यह 1.80% की गिरावट के साथ ₹830.95 (Hindalco Industries Share Price) पर बंद हुआ था। हिंडाल्को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे 7 नवंबर को जारी करेगी।

Hindalco के अमेरिकी प्लांट में कब लगी थी आग?

हिंडाल्को ने बुधवार को खुलासा किया कि इसकी अमेरिकी यूनिट नोवेलिस के न्यूयॉर्क में स्थित प्लांट में सितंबर तिमाही में जो आग लगी थी, उससे वित्त वर्ष 2026 में इसके कैशफ्लो को $55-$65 करोड़ तक का झटका लगेगा। 16 सितंबर 2025 को इस प्लांट में लगी हुई आग से नोवेलिस को $2.1 करोड़ का झटका लगा था। हालांकि सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 27% बढ़ा। हिंडाल्को ने पहले जानकारी दी थी कि इस हादसे में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और आग हॉट मिल तक ही सीमित रही। इस हॉट मिल के दिसंबर के आखिरी तक फिर से चालू होने की उम्मीद है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें