Stock in Focus: दुनिया की सबसे बड़ी एलुमिनियम रिसाइकलर हिंडाल्को को अमेरिका में हुए एक हादसे से $65 करोड़ यानी ₹5766 करोड़ तक का झटका लगने की आशंका है। इसकी अमेरिकी यूनिट नोविलिस (Novelis) के न्यूयॉर्क प्लांट में आग लगी थी जिसे लेकर अब हिंडाल्को ने कैलकुलेशन किया है कि इससे वित्त वर्ष 2026 के कैश फ्लो को $55-$65 करोड़ तक का झटका लगेगा। कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस खुलासे का असर अब 6 नवंबर को स्टॉक मार्केट खुलने पर इसके शेयरों पर दिख सकता है। आज गुरुनानक जयंती के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद है। एक कारोबारी दिन पहले 4 नवंबर को बीएसई पर यह 1.80% की गिरावट के साथ ₹830.95 (Hindalco Industries Share Price) पर बंद हुआ था। हिंडाल्को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे 7 नवंबर को जारी करेगी।
