Get App

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: IEX बिजली का ट्रेडेड वॉल्यूम साल-दर-साल 17.7% बढ़कर 11,409 MU हो गया। डे-अहेड मार्केट (DAM) साल-दर-साल 0.3% बढ़कर 5,668 MU बनाम 5,651 MU हो गया। रियल-टाइम बिजली मार्केट वॉल्यूम साल-दर-साल 40.2% बढ़कर 4,233 MU बनाम 3,019 MU हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 10:04 AM
Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर
Stock Market Live Update:हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 5 दिसंबर को एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद अपने आइसक्रीम बिज़नेस, क्वालिटी वॉल्स इंडिया के डीमर्जर के लिए एडजस्ट होंगे।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

BDL (GREEN)

आज यह स्टॉक अपनी रडार पर रखें। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 2 दिन का भारत दौरा शुरू हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के साथ सालाना शिखर वार्ता करेंगे। पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें