HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd-HUL) के शेयर आज मुनाफावसूली के माहौल में फिसल गए। इसके शेयरों पर एक और वजह से दबाव बना है और वह ये है कि आज हिंदुस्तान यूनीलीवर का आइसक्रीम बिजनेस इससे अलग होने वाला है और कंबाइंड एंटिटी के तौर पर आज इसके स्टॉक्स के ट्रेडिंग का आखिरी दिन है। कल यानी शुक्रवार 5 दिसंबर को इसके शेयरों में काफी बड़ा एडजस्टमेंट देखने को मिल सकता है क्योंकि एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद एचयूएल के शेयर बिना क्वालिटी वाल्स इंडिया (Kwality Wall's India) के बिजनेस के ट्रेड होंगे। अभी की बात करें तो फिलहाल एचयूएल के शेयर बीएसई पर 1.04% की गिरावट के साथ ₹2428.80 के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1.28% टूटकर ₹2422.85 तक आ गया था।
