Get App

HUL के F&O के लिए खास दिन, फटाफट अपनी पोजिशन करें चेक, नहीं तो डूब जाएगा पैसा

HUL Shares: अगर आपके पोर्टफोलियो में देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर हैं तो आपके लिए आज का दिन काफी अहम है। वहीं अगर आपने डेरिवेटिव्स सेगमेंट में इसका F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) पोजिशन लिया हुआ है, तब तो आज का दिन और भी अहम है। जानिए ऐसा क्यों

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 10:14 AM
HUL के F&O के लिए खास दिन, फटाफट अपनी पोजिशन करें चेक, नहीं तो डूब जाएगा पैसा
HUL से इसका आइस्क्रीम बिजनेस Kwality Wall's अलग होकर लिस्ट होने वाली है।

HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd-HUL) के शेयर आज मुनाफावसूली के माहौल में फिसल गए। इसके शेयरों पर एक और वजह से दबाव बना है और वह ये है कि आज हिंदुस्तान यूनीलीवर का आइसक्रीम बिजनेस इससे अलग होने वाला है और कंबाइंड एंटिटी के तौर पर आज इसके स्टॉक्स के ट्रेडिंग का आखिरी दिन है। कल यानी शुक्रवार 5 दिसंबर को इसके शेयरों में काफी बड़ा एडजस्टमेंट देखने को मिल सकता है क्योंकि एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद एचयूएल के शेयर बिना क्वालिटी वाल्स इंडिया (Kwality Wall's India) के बिजनेस के ट्रेड होंगे। अभी की बात करें तो फिलहाल एचयूएल के शेयर बीएसई पर 1.04% की गिरावट के साथ ₹2428.80 के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 1.28% टूटकर ₹2422.85 तक आ गया था।

HUL के शेयरहोल्डर्स को कितने शेयर मिलेंगे Kwality Wall's के?

हिंदुस्तान यूनीलीवर से इसका आइस्क्रीम बिजनेस क्वालिटी वाल्स इंडिया अलग होकर लिस्ट होने वाली है। इसकी रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर फिक्स की गई है। कंपनी ने जो तय किया है, उसके मुताबिक रिकॉर्ड डेट पर जिनके डीमैट खाते में एचयूएल के शेयर होंगे, उन्हें हर शेयर पर एक शेयर क्वालिटी वाल्स के एक शेयर मिलेंगे यानी कि इस डीमर्जर का एनटाइटलमेंट रेश्यो 1:1 फिक्स हुआ है।

क्या होगा रिकॉर्ड डेट को?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें