AI Bubble: ₹44.4 लाख करोड़ स्वाहा, अमेरिका से लेकर एशियाई मार्केट तक हाहाकार, एक्सपर्ट ने किया सावधान

AI Bubble: गुरुनानक जयंती के मौके पर घरेलू स्टॉक मार्केट में आज कारोबार बंद है। हालांकि वैश्विक मार्केट में कोहराम मचा हुआ है। अमेरिका से लेकर एशियाई बाजारों में ताबड़तोड़ बिकवाली में निवेशकों को $50000 करोड़ (₹44.4 लाख करोड़) का झटका लगा। जानिए इस बिकवाली की वजह क्या है, एआई बबल जैसा कुछ है या यह महज मुनाफावसूली है और एक्सपर्ट का क्या कहना है?

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 12:37 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी मार्केट और एशियाई मार्केट में कोहराम के बीच हाई वैल्यूएशन की चिंताओं पर निवेशकों ने धड़ाधड़ मुनाफावसूली की जिससे कंपनियों का मार्केट कैप $50 हजार करोड़ से अधिक घट गया।

Global Market Selling: हाई वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं पर दुनिया भर में सेमी-कंडक्टर यानी चिप कंपनियों के निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की तो कोहराम मच गया। अमेरिका से लेकर एशियाई बाजारों से बिकवाली के बीच निवेशकों के $50000 करोड़ (₹44.4 लाख करोड़) साफ हो गए। अमेरिकी मार्केट और एशियाई मार्केट में कोहराम के बीच हाई वैल्यूएशन की चिंताओं पर निवेशकों ने धड़ाधड़ मुनाफावसूली की जिससे कंपनियों का मार्केट कैप $50 हजार करोड़ से अधिक घट गया। चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टीएसएमसी 3% से अधिक टूट गया। यह ताइवान की सेमीकंडक्टर कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग और डिजाइन कंपनी है।

चिप कंपनियों में बिकवाली के दबाव और फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स में बिकवाली के चलते दुनिया भर में चिप कंपनियों का मार्केट कैप $50000 करोड़ से अधिक घट गया। फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स (PHLX Semiconductor Sector) अमेरिका की 30 सबसे बड़ी चिप कंपनियों के उतार-चढ़ाव का इंडिकेटर है।

एशियाई मार्केट का क्या है हाल?


पहले एशियाई मार्केट की बात करें तो सबसे अधिक गिरावट दक्षिण कोरिया में आई और इसका इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स कोस्पी (KOSPI) बुधवार 5 नवंबर को 3% से अधिक फिसल गया। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) और एसके हीनिक्स (SK Hynix) में मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया। इनमें 6%-6% से अधिक गिरावट आई। इस साल इनके शेयरों में अच्छी तेजी आई और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर इस साल अब तक 80% और एसके हीनिक्स के शेयर 200% से अधिक मजबूत हुए हैं। जापान की बात करें तो एडवांटेस्ट कॉर्प के शेयर 10% से अधिक टूट गए, जिससे इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 225 पर दबाव बना और यह 3% से अधिक टूट गया।

अमेरिकी मार्केट में क्या है हाल?

एआई से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की तेजी के दम पर अमेरिकी मार्केट और एशिया के कुछ इक्विटी मार्केट इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इन शेयरों ने हाई वैल्यूएशन और लंबे समय तक ऊंची ब्याज दरों को लेकर उठी चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए तगड़ा परफॉरमेंस दिखाया था। मंगलवार को अमेरिकी मार्केट में कोहराम Palantir की बिकवाली से शुरू हुआ, जब कमाई के बेहतर आंकड़े आने के बावजूद इसके शेयर 8% से अधिक गिर गए। इस साल यह 175% से अधिक ऊपर चढ़ चुका है और एक साल के फारवर्ड अर्निंग्स के मुकाबले 80 गुना से अधिक भाव पर है जिससे यह एसएंडपी 500 का सबसे महंगा शेयर बन चुका है। इसके अलावा दिग्गज चिप कंपनी एनवीडिया (Nvidia) की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एएमडी (AMD) के कमजोर आउटलुक ने भी निवेशकों को निराश किया।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

पेपरस्टोन ग्रुप के हेड ऑफ रिसर्च क्रिस वेस्टन का कहना है कि वैश्विक बाजारों में मचा हाहाकार बना रहा सकता है। उनका मानना है कि फिलहाल खरीदारी करने की वजह नहीं दिख रही है। एबरडीन इन्वेस्टमेंट्स (Aberdeen Investments) के फंड मैनेजर शिन-याओ एनजी (Xin-Yao Ng) का कहना है कि यह जरूरी और हेल्दी करेक्शन है। उनका मानना है कि एआई बुलबुला है जिसके फिलहाल फूटने की स्थिति तो नहीं दिख रही है लेकिन अगर कुछ एआई स्टॉक्स की बिकवाली जारी रही है तो इसके फूटने में अधिक समय नहीं लगेगा।

Stock Crash: एशियाई शेयर बाजारों में कोहराम

DLF Sales: एक साल में बिके The Dahlias के ₹16000 करोड़ के फ्लैट, क्या है खूबियां?

घबराए Pinterest के निवेशक, इस कारण धड़ाधड़ बिकवाली से 20% टूट गया शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।