Sugar stocks : रुपए की गिरावट ने बाजार की टेंशन बढ़ा रखी है। लेकिन शुगर उन सेक्टर में शामिल जिसको रुपए की गिरावट का फायदा मिल सकता है। रुपए की गिरावट से शुगर कंपनियां फोकस में आ गई हैं। शुगर कंपनियों ने 1 लाख टन एक्सपोर्ट की डील की है। 14 नवंबर को सरकार ने 15 लाख टन का एक्सपोर्ट कोटा तय किया था। रॉ-शुगर की ग्लोबल कीमतें घटने से मिलों को कम्पटीशन की चिंता थी। रुपये में गिरावट से एक्सपोर्टर्स बेहतर कीमतों पर कॉन्ट्रैक्ट्स कर पा रहे हैं।
