Stock market News: निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में अगले हफ्ते होगा बड़ा फेरबदल, जानिए इसका क्या होगा असर

Stock market: एनालिस्ट का अनुमान है कि रीबैलेंसिंग से 16,300 करोड़ के ट्रेड हो सकते हैं। मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, SBI और हिंडाल्को जैसी बड़ी कंपनियों में लगभग 600 करोड़ रुपए का पैसिव इनफ्लो आ सकता है

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
Reshuffle in Nifty200 Momentum 30 index : निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में किसी स्टॉक के वेटेज का निर्धारण फैक्टर-टिल्ट मेथडोलॉजी से होता है, जिसमें फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन को संबंधित स्टॉक के मोमेंटम स्कोर के साथ जोड़ा जाता है

Reshuffle in Nifty200 Momentum 30 index : अगले हफ़्ते Nifty200 Momentum 30 Index में बड़ा बदलाव होने वाला है,ये बदलाव 30 दिसंबर की क्लोजिंग के साथ लागू होंगे। उम्मीद है कि इसमें 19 स्टॉक्स बदले जाएंगे, जिससे यह बदलाव हाल के सालों में हुए सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा। अगले हफ्ते इस इंडेक्स में मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा और हिंडाल्को जैसी कंपनियां शामिल हो सकती हैं।

दूसरी ओर, श्री सीमेंट, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, डिवीज लैबोरेटरीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फिनसर्व को इस इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है।

एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इस रीबैलेंसिंग से 16,300 करोड़ रुपए के ट्रेड हो सकते हैं। मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, SBI और हिंडाल्को जैसी बड़ी कंपनियों में लगभग 600 करोड़ रुपए का पैसिव इनफ्लो आ सकता है।


इसके विपरीत स्मार्टकर्मा पर पब्लिश पेरिस्कोप एनालिटिक्स के ब्रायन फ्रीटास के एनालिसिस के मुताबिक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और ICICI बैंक में से हर एक में 600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की पैसिव सेलिंग होने का अनुमान है। ज़्यादातर दूसरे स्टॉक्स में 100 करोड़ रुपये से 550 करोड़ रुपये के बीच इनफ्लो या आउटफ्लो होने का अनुमान है।

फ्रीटास ने कहा,"इंडेक्स और वेट कैपिंग में होने वाले बदलावों के चलते वन-वे टर्नओवर 64.2 फीसदी रहने का अनुमान है, जिससे 16,300 करोड़ रुपये का राउंड-ट्रिप ट्रेड होगा।"

निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स, निफ्टी 200 यूनिवर्स की टॉप 30 कंपनियों के परफॉर्मेंस को उनके नॉर्मलाइज्ड मोमेंटम स्कोर के आधार पर ट्रैक करता है। यह एक ऐसा मानक है जो छह महीने और 12 महीने के प्राइस रिटर्न से मिलता है, जिसे वोलैटिलिटी के मुताबिक एडजस्ट किया जाता है।

अगले हफ्ते होने वाले इस फेरबदल में इंडेक्स में फाइनेंशियल सेक्टर के 8 नाम जुड़ने की उम्मीद है, इसके बाद कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, मैटेरियल्स और इंडस्ट्रियल्स सेक्टर से तीन-तीन नाम शामिल हो सकते हैं। कंज्यूमर स्टेपल्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कोई नया नाम नहीं होगा। इन दोनों सेक्टरों से निकासी देखने को मिल सकती है।

निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में किसी स्टॉक के वेटेज का निर्धारण फैक्टर-टिल्ट मेथडोलॉजी से होता है, जिसमें फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन को संबंधित स्टॉक के मोमेंटम स्कोर के साथ जोड़ा जाता है।

इस इंडेक्स में शामिल होने के लिए,कंपनियों को रिव्यू के समय Nifty200 का हिस्सा होना चाहिए, कम से कम एक साल की लिस्टिंग हिस्ट्री होनी चाहिए और इफेक्टिव तारीख से F&O सेगमेंट में शामिल होना चाहिए। इंडेक्स को हर छह महीने में जून और दिसंबर में रीबैलेंस किया जाता है और हर रिव्यू के दौरान वेट कैप लागू होते हैं।

 

 

Market Cues : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, 25840 तक गिर सकता है निफ्टी, ऊपर की तरफ 26070-26150 पर रेजिस्टेंस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।