Shhyamali De: फिल्म निर्माता राज निदिमोरू ने जब से अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से शादी की है, उनकी एक्स वाइफ श्यामाली डे का प्यार उफान ले रहा है। श्यामाली पेशे से राइटर हैं। उन्होंने गुरुवार को कपल की शादी के चार दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी और उन सभी का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनका साथ दिया।
