मेहिल मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट्स से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा को इस बारे में एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने ट्रस्टी के पद को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में उन्हें बताया है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। मिस्त्री को टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का करीबी माना जाता है। पिछले कई महीनों से टाटा ट्रस्ट्स के दो धड़ों में खींचतान की खबरें आ रही हैं।
