Ola Electric Q2 Results: दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को कंपनी के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे से तगड़ा झटका लगा। चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का शुद्ध घाटा 15% से अधिक कम हुआ है लेकिन इस दौरान रेवेन्यू में 43% से अधिक गिरावट आई। इससे निवेशकों ने फटाफट मुनाफावसूली शुरू कर दी जिससे शेयर 2% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.92% की गिरावट के साथ ₹49.10 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.22% टूटकर ₹48.95 तक आ गया था।
