Get App

Ola Electric Q2 Results: कम हुआ घाटा लेकिन रेवेन्यू में 43% की गिरावट, शेयरों को लगा शॉक

Ola Electric Q2 Results: भाविश अग्रवाल की इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने आज सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा कम तो हुआ है लेकिन इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी गिरा जिससे शेयरों को झटका लगा। चेक करें कंपनी के कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 11:34 AM
Ola Electric Q2 Results: कम हुआ घाटा लेकिन रेवेन्यू में 43% की गिरावट, शेयरों को लगा शॉक
Ola Electric Q2 Results: सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹495 करोड़ से घटकर ₹418 करोड़ पर आ गया।

Ola Electric Q2 Results: दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को कंपनी के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे से तगड़ा झटका लगा। चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का शुद्ध घाटा 15% से अधिक कम हुआ है लेकिन इस दौरान रेवेन्यू में 43% से अधिक गिरावट आई। इससे निवेशकों ने फटाफट मुनाफावसूली शुरू कर दी जिससे शेयर 2% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.92% की गिरावट के साथ ₹49.10 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.22% टूटकर ₹48.95 तक आ गया था।

Ola Electric Q2 Results: खास बातें

सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर ₹495 करोड़ से घटकर ₹418 करोड़ पर आ गया। हालांकि यह अनुमान से कम रहा क्योंकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसके घटकर ₹346 करोड़ तक आने का अनुमान लगाया था। ब्रोकरेज फर्म का यह अनुमान लागत पर नियंत्रण और जेन-3 प्लेटफॉर्म के हायर मिक्स के चलते था। इस दौरान रेवेन्यू भी 43.2% घटकर ₹690 करोड़ पर आ गया। ब्रोकरेज फर्म ने ₹685 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था। इसे वॉल्यूम में गिरावट से झटका लगा। सितंबर तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का वॉल्यूम सालाना आधार पर 44% और तिमाही आधार पर 19% गिरकर 55,000 यूनिट्स पर आ गई। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹379 करोड़ से घटकर ₹203 करोड़ पर पर आ गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान ₹161 करोड़ का था।

ओला इलेक्ट्रिक का ऑटो बिजनेस पहली बार ऑपरेटिंग प्रॉफिट पॉजिटिव हुआ है। इसे 30.7% के ग्रास मार्जिन और ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज में करीब 52% की गिरावट से सपोर्ट मिला। वहीं इस बिजनेस से कैश-जेनेरेटिव भी रहा और ऑपरेशंस से अंडरलाइंग कैश फ्लो ₹15 करोड़ रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें