Market trend : डॉलर के मुकाबले रुपये के 90 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसलने से बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा है। निफ्टी करीब 100 अंक फिसलकर 25950 के नीचे आ गया है। भारती, HUL, SBI और L&T ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट कहीं ज्यादा है। कल की तेजी के बाद आज PSU बैंकों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। इंडियन बैंक और PNB वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। साथ ही ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और डिफेंस शेयरों में भी कमजोरी है। लेकिन टेलीकॉम में रौनक है। वोडाफोन और इंडस टॉवर्स FNO के टॉप गेनर्स में शमिल हैं। चुनिंदा IT और फार्मा शेयर भी मजबूत नजर आ रहे हैं।
