LIC Q2 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गुरुवार 6 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 32 फीसदी बढ़कर 10,053.39 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 7,620.86 करोड़ रुपये रहा था।
