Get App

LIC Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 32% बढ़कर ₹10,053 करोड़ रहा, नेट प्रीमियम इनकम भी उछला

LIC Q2 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गुरुवार 6 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 32 फीसदी बढ़कर 10,053.39 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 7,620.86 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 5:42 PM
LIC Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 32% बढ़कर ₹10,053 करोड़ रहा, नेट प्रीमियम इनकम भी उछला
LIC Q2 Results: कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम सितंबर तिमाही में 5.5% बढ़कर 1.26 लाख करड़ रुपये रहा

LIC Q2 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गुरुवार 6 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा पिछले साल से 32 फीसदी बढ़कर 10,053.39 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 7,620.86 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़कर 1.26 लाख करड़ रुपये रहा। वहीं इसका सॉल्वेंसी रेशियो बढ़कर 2.13 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.98 फीसदी रहा था।

LIC का पहले साल का प्रीमियम सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में 10,884 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही (Q1 FY26) में रहे 7,566 करोड़ रुपये से अधिक है। हालांकि, यह पिछले साल की इसी तिमाही (Q2 FY25) में रहे 11,245 करोड़ रुपये से थोड़ा कम रहा।

कंपनी का रिन्युअल प्रीमियम सितंबर दौरान के बढ़कर 65,320 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 60,179 करोड़ और एक साल पहले इसी तिमाही में 62,236 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, सिंगल प्रीमियम सितंबर तिमाही में घटकर 50,882 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में रहे 52,008 करोड़ रुपये से कम है, लेकिन पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 46,997 करोड़ रुपये से अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें