Lava Agni 4 launch: अगर आप कम बजट में एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, टेक कंपनी Lava भारत में 20 नवंबर को अपना फ्लैगशिप फोन Lava Agni 4 लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर 2024 में पेश किए गए Agni 3 5G का सक्सेसर होगा। अपकमिंग Agni 4 पुराने प्लास्टिक बॉडी डिजाइन को रिप्लेस कर प्रीमियम एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आएगा। इस फोन में OLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। अब चलिए जानते हैं कि लॉन्च से पहले इस फोन के बारे में कौन-कौन सी जानकारी सामने आई है।
