Realme C85 5G: Realme जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C85 5G लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने हाली ही में इस फोन को वियतनाम में 5G डिवाइस के रूप में पेश किया था। नई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारत में अपनी C-सीरीज लाइनअप को बढ़ाना चाहती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Realme C85 5G, Realme 15x के लगभग समान होगा। उसी लीक में ये भी कहा गया है कि Redmi जल्द ही भारत में अपनी 15C लाइनअप और Note 15 Series लॉन्च करेगी।
