iPhone 18 launch date: Apple iPhone 17 सीरीज ने इस साल बाजार में काफी धूम मचाई, खासकर इस सीरीज के बेस वेरिएंट ने, जिसमें कुछ बेहतरीन अपग्रेड्स दिए गए। अब, iPhone 18, लॉन्च होने के लगभग 10 महीने पहले ही, चर्चाओं में आने लगा है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां लीक्स और अफवाहों के जरिए सामने आ चुकी हैं। बिना किसी देरी के, आइए एक नजर डालते हैं कि iPhone 18 में हमें क्या देखने को मिल सकता है।
