Get App

लाइव ब्लॉग

Abhishek Gupta NOVEMBER 09, 2025 / 10:27 AM IST

Bihar Chunav Live: तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर RJD कार्यकर्ताओं का चुनावी जोश हाई, NDA को टक्कर देने की तैयारी जोरों पर

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त होगा और 11 नवंबर को मतदान होगा। इस चरण में 3.70 करोड़ मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा, लोग मिठाइयां और केक लेकर तेजस्वी यादव को बधाई दे रहे हैं, नाच-गाने और उत्साह का माहौल बना हुआ है

Bihar Election Live: बिहार की 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसके बाद 11 नवंबर को अंतिम चरण के लिए मतदान होना तय है। सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंककर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सांसद प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेता जनसभाओं और रोड

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव का 37वां साल, समर्थकों ने मनाया जोरदार जश्न
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव का 37वां साल, समर्थकों ने मनाया जोरदार जश्न
NOVEMBER 09, 2025 / 10:27 AM IST

Bihar Chunav Live Updates: बहादुरगंज में त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस, AIMIM और लोजपा-रामविलास आमने-सामने

किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने पूरी मेहनत और रणनीति लगाई है। प्रचार के दौरान सांसद एकरा हसन, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद ने जोरदार प्रचार किया। प्रचार अभियान के आखिरी दिन यानी आज (रविवार, 09 नवंबर) राहुल गांधी भी बहादुरगंज पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

इस सीट पर कांग्रेस, एआईएमआईएम और लोजपा-रामविलास के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने इस सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज की है और 2020 में AIMIM ने इस सीट पर कब्जा कर लिया था। इस बार कांग्रेस इसे वापस अपने कब्जे में करने के लिए सभी जोर लगा रही है।

    NOVEMBER 09, 2025 / 10:13 AM IST

    Bihar Chunav Live Updates: दूसरे चरण में 70% वोटिंग होगी, संजय जायसवाल ने जताई उम्मीद

    बिहार चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान को लेकर पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने खुशी जताई है। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। संजय जायसवाल ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री की है और महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं। साथ ही, बिहार में डिफेंस कॉरिडोर और 13 औद्योगिक पार्क बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में एनडीए के प्रति उत्साह काफी बढ़ा है। पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई और दूसरे चरण में भी लगभग 70% मतदान होने की उम्मीद है। संजय जायसवाल ने जोर देकर कहा कि बिहार में लड़ाई सिर्फ एनडीए और महागठबंधन के बीच है।

      NOVEMBER 09, 2025 / 9:56 AM IST

      Bihar Chunav Live Updates: अमित शाह आज सासाराम में करेंगे चुनावी रैली

      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में मौजूद हैं। वे सासाराम में होने वाली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस चुनाव में अमित शाह ने बिहार में काफी समय और मेहनत दी है। उन्होंने 160 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया है। शनिवार को भी उन्होंने कई रैलियों को संबोधित किया। आम तौर पर लालू यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उनके निशाने पर रहते हैं।

        NOVEMBER 09, 2025 / 9:44 AM IST

        Bihar Chunav Live Updates: तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर झूमे समर्थक

        राबड़ी आवास के बाहर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है। समर्थक मिठाइयाँ और केक लेकर तेजस्वी यादव को बधाई देने आए हैं। बैंड-बाजे की धुन पर लोग उत्साहित होकर नाच-गाना कर रहे हैं और माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा है। समर्थकों में जोश देखने लायक है, और कई लोग तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर रहे हैं।

          NOVEMBER 09, 2025 / 9:38 AM IST

          Bihar Chunav Live Updates: गया में जनसभा के दौरान नीतीश कुमार का मंच अचानक धंस गया

          गया के बेलागंज में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंच अचानक दो बार धंस गया। लेकिन सुरक्षा कर्मचारियों ने समय रहते उन्हें नीचे उतार लिया। इससे पहले नीतीश कुमार औरंगाबाद के रफीगंज में सभा को संबोधित कर चुके थे। बेलागंज पहुंचते ही जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

            NOVEMBER 09, 2025 / 9:29 AM IST

            Bihar Chunav Live Updates: अमित शाह ने राजद पर किया जोरदार हमला

            कोढ़ा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं, वे बिहार के भले के लिए काम नहीं कर सकते। उन्होंने लालू और सोनिया गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल और तेजस्वी की “घुसपैठिए बचाओ यात्रा” फेल हो चुकी है। शाह ने चेतावनी दी कि राजद की सरकार बनी तो बिहार में जंगलराज लौट सकता है।

              NOVEMBER 09, 2025 / 9:17 AM IST

              Bihar Chunav Live Updates: बिहार में एनडीए की मजबूत लहर, जंगलराज का दौर खत्म – रवि किशन

              यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने बिहार चुनाव को लेकर दावा किया है कि इस बार एनडीए बिहार में भारी जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए के पक्ष में मजबूत लहर चल रही है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली को जाता है। रवि किशन ने ये भी कहा कि बिहार अब कभी भी जंगलराज की ओर वापस नहीं जाना चाहेगा

                NOVEMBER 09, 2025 / 9:08 AM IST

                Bihar Chunav Live Updates: मांझी ने खड़गे के बयान पर किया पलटवार

                केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘डकैत’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कांग्रेस हमेशा डकैतों की पार्टी रही है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बिहार के विकास और भलाई के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।"

                  NOVEMBER 09, 2025 / 8:54 AM IST

                  Bihar Chunav Live Updates: पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव और रवि किशन का 'हर हर महादेव', 2 दिन में 2 मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

                  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और BJP सांसद तथा भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर मुलाकात हुई, जिससे सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले दो दिनों में दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय, दोनों ने एक साथ 'हर हर महादेव' का उद्घोष किया। इस दौरान, रवि किशन ने कहा, 'शंखनाद संगे होई' (शंखनाद साथ में होगा), जिस पर तेज प्रताप ने 'जय जय' कहकर उनका साथ दिया। दोनों की नजदीकी और बार-बार की मुलाकातें बिहार की राजनीतिक हवा में कुछ बड़े संभावित समीकरणों की ओर इशारा कर रही हैं।

                    NOVEMBER 09, 2025 / 8:47 AM IST

                    Bihar Chunav Live Updates: 'शराबी पति' वाले बयान पर NDA का पलटवार: 'बिहार में शराबबंदी है, प्रियंका गांधी के झांसे में न आएं महिलाएं'

                    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के एक चुनावी बयान पर बिहार में विवाद खड़ा हो गया है। कटिहार में रैली के दौरान प्रियंका ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना 'शराबी पति' से की और कहा, 'शराब पीकर पीटने वाला अचानक साड़ी लाए तो झांसे में मत आना।' इस बयान पर NDA का तीखा पलटवार सामने आया है। NDA नेताओं ने याद दिलाया कि बिहार में शराबबंदी लागू है, और 'कोई पति शराब पी कर नहीं आता।' NDA ने दावा किया कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए सबसे ज्यादा काम किया है, और उन्होंने महिला मतदाताओं से प्रियंका गांधी के झांसे में न आने की अपील की।

                      NOVEMBER 09, 2025 / 8:45 AM IST

                      Bihar Chunav Live Updates: 'लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ': अमित शाह ने कटिहार में महागठबंधन पर साधा निशाना

                      केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। शाह ने कहा कि जो लोग केवल अपने परिवार का भला चाहते हैं, वे बिहार का भला नहीं कर सकते, और उन्होंने सीधे-सीधे लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी को अपने-अपने बेटों की चिंता में डूबे रहने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कुछ महीने पहले 'घुसपैठिए बचाओ यात्रा' निकाली थी। अमित शाह ने भविष्यवाणी की कि 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद लालू और राहुल की पार्टी का 'सूपड़ा पूरी तरह साफ' होने वाला है। उन्होंने RJD के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि लालू-राबड़ी ने बिहार में अपहरण, डकैती, फिरौती, लूट और हत्या का उद्योग लगाया था, जबकि मोदी और नीतीश सरकार की जोड़ी ने विकास करने का काम किया है।

                        NOVEMBER 09, 2025 / 8:43 AM IST

                        Bihar Chunav Live Updates: जमुई RJD उम्मीदवार शमशाद आलम पर आचार संहिता का उल्लंघन के ,मामले में FIR दर्ज

                        जमुई विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शमशाद आलम और उनके सहयोगी अमर भगत के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जमुई सदर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार (08 नवंबर) को तेजस्वी यादव की जनसभा समाप्त होने के बाद RJD प्रत्याशी शमशाद आलम ने श्रीकृष्णा सिंह स्टेडियम से बिना प्रशासनिक अनुमति के एक रोड शो निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। बिना अनुमति भीड़ जमा करने और रोड शो आयोजित करने को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए, CO ललिता कुमारी ने टाउन थाने में FIR दर्ज कराई है।

                          NOVEMBER 09, 2025 / 8:38 AM IST

                          Bihar Chunav Live Updates: नीतीश कुमार को हटाने की चल रही साजिश: मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर साधा निशाना

                          बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के अंतिम दौर में, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने News 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा दावा किया है। खड़गे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाने की साजिश चल रही है, और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'नाम लेने से क्यों हिचकिचा रही BJP?' उन्होंने आगे विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।