Bihar Chunav Live Updates: बहादुरगंज में त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस, AIMIM और लोजपा-रामविलास आमने-सामने
किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने पूरी मेहनत और रणनीति लगाई है। प्रचार के दौरान सांसद एकरा हसन, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद ने जोरदार प्रचार किया। प्रचार अभियान के आखिरी दिन यानी आज (रविवार, 09 नवंबर) राहुल गांधी भी बहादुरगंज पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
इस सीट पर कांग्रेस, एआईएमआईएम और लोजपा-रामविलास के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने इस सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज की है और 2020 में AIMIM ने इस सीट पर कब्जा कर लिया था। इस बार कांग्रेस इसे वापस अपने कब्जे में करने के लिए सभी जोर लगा रही है।