Get App

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, तेज प्रताप यादव को मिली Y प्लस सिक्योरिटी

Bihar Assembly Elections 2025 : बता दें कि कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव ने मोकामा की हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि, बिहार में हत्या, गोलीबारी और अपराध की बढ़ती घटनाएं अब सिर्फ आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि नेताओं के लिए भी खतरा बन गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 11:08 PM
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, तेज प्रताप यादव को मिली Y प्लस सिक्योरिटी
दूसरे चरण के पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग हो गई। वहीं पहले फेज की वोटिंग के बाद अब सबकी नजर दूसरे चरण के मतदान पर हैं। वहीं दूसरे चरण के पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव की गहमागहमी के बीच केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

जानकारी के मुताबिक, जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को ये सुरक्षा गृह मंत्रालय के आदेश के बाद प्रदान की गई है। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक विशेष टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप यादव की सुरक्षा जरूरतों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी।

तेजप्रताप ने दिया था ये बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें