बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी हलचल तेज है। इसी कड़ी में शनिवार (8 नवंबर) को पटना एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की BJP सांसद व अभिनेता रवि किशन से दूसरी बार मुलाकात हुई। दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर एक-दूसरे के कान में कुछ बातें करते देखा गया, दोनों ने एक साथ 'हर हर महादेव' का नारा भी लगाए। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाज़ार गर्म हो गया।
