Get App

Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप और रवि किशन फिर दिखे साथ, बोले - "महादेव के शंखनाद संगे होई"… सियासी अटकलें हुई तेज

Bihar Election 2025: यह पहली बार नहीं है जब दोनों की मुलाकात चर्चा में है। इससे पहले भी बीते दिन शुक्रवार को भी एयरपोर्ट पर दोनों आमने-सामने आए थे, जिसके बाद यह सवाल उछला था कि क्या तेज प्रताप BJP में जा सकते हैं? आज की मुलाकात और कानाफूसी ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 8:58 PM
Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप और रवि किशन फिर दिखे साथ, बोले - "महादेव के शंखनाद संगे होई"… सियासी अटकलें हुई तेज
Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप और रवि किशन फिर दिखे साथ

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी हलचल तेज है। इसी कड़ी में शनिवार (8 नवंबर) को पटना एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की BJP सांसद व अभिनेता रवि किशन से दूसरी बार मुलाकात हुई। दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर एक-दूसरे के कान में कुछ बातें करते देखा गया, दोनों ने एक साथ 'हर हर महादेव' का नारा भी लगाए। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाज़ार गर्म हो गया।

यह पहली बार नहीं है जब दोनों की मुलाकात चर्चा में है। इससे पहले भी बीते दिन शुक्रवार को भी एयरपोर्ट पर दोनों आमने-सामने आए थे, जिसके बाद यह सवाल उछला था कि क्या तेज प्रताप BJP में जा सकते हैं? आज की मुलाकात और कानाफूसी ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि 14 नवंबर को नतीजों के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा खेला देखने को मिल सकता है।

मुलाकात के बाद रवि किशन ने खुलकर 'महागठबंधन' पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद माहौल साफ हो चुका है और NDA की जीत तय है।

उन्होंने कहा, "हम जनता से अपील करते हैं कि महागठबंधन को ऐसा जवाब दें कि उनकी जमानत तक ज़ब्त हो जाए।" उन्होंने दावा किया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बनना तय है और 14 नवंबर इसके बाद नया बिहार की शुरुआत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें