Lava Agni 4 launch: अगर आप कम बजट में एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, टेक कंपनी Lava भारत में 20 नवंबर को अपना फ्लैगशिप फोन Lava Agni 4 लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर 2024 में पेश किए गए Agni 3 5G का सक्सेसर होगा। अपकमिंग Agni 4 पुराने प्लास्टिक बॉडी डिजाइन को रिप्लेस कर प्रीमियम एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आएगा। इस फोन में OLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। अब चलिए जानते हैं कि लॉन्च से पहले इस फोन के बारे में कौन-कौन सी जानकारी सामने आई है।
Lava Agni 4 के संभावित फीचर्स
टिप्स्टर देबायन रॉय (@Gadgetsdata) के X (पहले Twitter) पोस्ट के मुताबिक, Lava Agni 4 में 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन में एल्युमिनियम मिडिल फ्रेम और रियल ग्लास बैक पैनल होगा। इसके अलावा, फोन में 5,000mAh बैटरी दी जाएगी, जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
पिछले लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Lava Agni 4 को MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट से पावर मिलेगी, साथ ही इसमें LPDDR5x RAM और UFS 4 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी।
कैमरा की बात करें तो, Lava Agni 4 में डुअल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड शूटर मिलने की उम्मीद है। टिप्स्टर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में एक नया एक्शन बटन होगा, जो शायद Apple के कैमरा कंट्रोल बटन की तरह काम करेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। दावे के मुताबिक, Lava Agni 4 में जीरो ब्लोटवेयर एक्सपीरिएंस मिलेगा और कंपनी इसके साथ फ्री होम रिप्लेसमेंट सर्विस भी ऑफर करेगी।
Lava Agni 3 का स्पेसिफिकेशन
मौजूदा Lava Agni 3 में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1.74-इंच रियर टच पैनल मिलता है। ये फोन 4nm MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट से लैसे है। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, साथ ही इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है। इस फोन में भी 5,000mAh की बैटरी है, जो 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। Lava Agni 3 की कीमत 20,999 रुपये (8GB+128GB वेरिएंट) है।