फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी 10000 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 7 नवंबर को प्रपोजल को मंजूरी दी। फंड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट या अन्य तरीकों से पब्लिक या प्राइवेट ऑफरिंग्स के जरिए एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जाएगा। प्रपोजल पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनियां म्यूचुअल फंड्स जैसे बड़े इंस्टीट्यूशंस से पैसे जुटाने के लिए QIP रूट की मदद लेती हैं।
