Get App

Patanjali Foods हर शेयर पर देगी ₹1.75 का डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट

Patanjali Foods Interim Dividend: कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 67% बढ़ गया। कुल इनकम बढ़कर ₹9850.06 करोड़ हो गई। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.81% हिस्सेदारी थी

Ritika Singh
अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 15:56
Patanjali Foods हर शेयर पर देगी ₹1.75 का डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट

कंपनी के बोर्ड ने 8 नवंबर की मीटिंग में डिविडेंड पर मुहर लगाई। इसका पेमेंट 7 दिसंबर 2025 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। पतंजलि फूड्स के शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है।

इससे पहले कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 11 सिंतबर 2025 थी।

Patanjali Foods का शेयर शुक्रवार, 7 नवंबर को BSE पर ₹579 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप ₹63000 करोड़ के करीब है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.81% हिस्सेदारी थी।

शेयर एक सप्ताह में 4% टूटा है। कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 67% बढ़कर ₹516.69 करोड़ हो गया। एक साल पहले मुनाफा ₹308.58 करोड़ था।

कुल इनकम बढ़कर ₹9850.06 करोड़ हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में ₹8132.76 करोड़ थी। वित्त वर्ष 2025 में पतंजलि फूड्स का शुद्ध मुनाफा ₹1300.7 करोड़ और कुल इनकम ₹33924.34 करोड़ रही थी।

Patanjali Foods के शेयर के लिए जेफरीज ने 'बाय' कॉल बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस ₹700 प्रति शेयर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें