Market Outlook: बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए PIPER SERICA के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि बाजार में आया करेक्शन एक टेक्निकल करेक्शन है क्योंकि फंडामेटल लिहाज से बाजार में किसी तरह की कोई समस्या नहीं नजर आ रही है। अब तक मिड-स्मॉलकैप स्पेस में आए कंपनियों के नतीजे हमारे उम्मीद से कही बेहतर रहे है। कंपनियों की कमेंट्री भी काफी पॉजिटिव है। 10 में से 9 कंपनियों के नतीजे बेहतर रहे हैं।
ये 3 सेक्टर आने वाले समय में करेंगे बेहतर
उन्होंने आगे कहा कि फार्मा सेक्टर में हर साइज की कंपनी के नतीजे अच्छे है। कंपनियों की रॉ मटेरियल कॉस्ट कम हुई है। प्राइसिंग प्रेशर भी काफी कम हुआ है। उम्मीद है कि फार्मा सेक्टर एक टर्नअराउंड की तरफ बढ़ता रहेगा। वहीं दूसरी तरफ EMS स्पेस के नतीजे भी काफी अच्छे आए है। EMS स्पेस में अगर निवेशक 3-5 साल का नजरिया रख निवेश करता है तो इस स्पेस में अच्छे रिटर्न बनते दिखेंगे। वहीं बैंक एंड फाइनेंशियल सर्विसेस स्पेस भी आगे अच्छी तेजी दिखा सकता है।
आगे एनबीएफसी सेक्टर आउटपरफॉर्म करेंगे
एनबीएफसी स्पेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्पेस में मौजूदा समय में और खरीदारी नहीं की है क्योंकि हमारे पोर्टफोलियों में इस सेक्टर के स्टॉक्स शामिल है। आगे ये सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकता है।
इन शेयरों में करेंगे निवेश
अभय अग्रवाल को Fusion Micro Finance का शेयर काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि हमारे मॉडल पोर्टफोलियों में ये शेयर मौजूद है। कंपनी के नतीजे अच्छे है। मैनजमेंट की कमेंट्री काफी मजबूत है। ये कंपनी अच्छे बुक वैल्यू पर कामकाज कर रहे है। लिहाजा लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसमें निवेश किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने मॉडल पोर्टफोलियों में Senores Pharmaceuticals के शेयर को भी एड किया है। वहीं Inox india का शेयर भी काफी अच्छा लग रहा है। कंपनी काफी बड़ी है। ये कंपनी अगले 2-3 साल में मल्टीबैगर बनने की तैयारी में है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।