CBSE Pre Board 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बहुत जरूरी खबर है। बोर्ड परीक्षा की तारीख फरवरी में घोषित हुई है। इससे पहले छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जांचने के लिए प्री बोर्ड परीक्षा देंगे। इसकी तारीख भी सीबीएसई बोर्ड ने घोषित कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा के लिए दिसंबर में तारीखों की घोषणा की है।
