Get App

क्या आप हर आईपीओ में लगा रहे बोली? यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है

First Global की फाउंडर देविना मेहरा ने इनवेस्टर्स को आईपीओ में बोली लगाने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी आईपीओ में बड़े इनवेस्टर्स बोली लगा रहे हैं तो उसे निवेशकों को सफलता की गारंटी के रूप में नहीं देखना चाहिए

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:22 PM
क्या आप हर आईपीओ में लगा रहे बोली? यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है
देविना मेहरा ने कहा कि बाजार में आ रहे कई कंपनियों के आईपीओ में शेयरों की कीमतें ज्यादा दिख रही हैं।

यह साल आईपीओ के लिहाज से काफी व्यस्त रहा है। साल के अंत में भी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च करने का सिलसिला जारी है। अक्तूबर में एलजी इलेक्ट्रानिक्स और टाटा कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ आए। नवंबर में भी लेंसकार्ट और ग्रो के आईपीओ के साथ यह सिलसिला जारी है। सवाल है कि क्या आप हर आईपीओ में बोली लगा रहे हैं? अगर हां तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

कई कंपनियों के आईपीओ में शेयरों की कीमतें ज्यादा

First Global की फाउंडर देविना मेहरा ने इनवेस्टर्स को IPO में बोली लगाने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी आईपीओ में बड़े इनवेस्टर्स बोली लगा रहे हैं तो उसे निवेशकों को सफलता की गारंटी के रूप में नहीं देखना चाहिए। इनवेस्टमेंट की दुनिया का कई दशकों का अनुभव रखने वाली मेहरा ने कहा कि कई कंपनियों के आईपीओ में शेयरों की कीमतें ज्यादा दिख रही हैं।

FOMO की वजह से आईपीओ में नहीं लगाए बोली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें