IND vs AUS Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। कैरारा ओवल में चौथा मैच जीतने के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज को 2-2 से बराबर करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी पिछली दो मुकाबलों वाली ही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।
