Get App

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है सिर्फ...', राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी भारत में हमले करने की कोशिश करेंगे तो नई दिल्ली उनका सख्त जवाब देगी। उन्होंने कहा,"अगर वे भारत में हमला करके पाकिस्तान भागते हैं, तो हमें उन्हें मारने के लिए पाकिस्तान में घुसना पड़ेगा और हमने यह कर दिखाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:42 PM
Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है सिर्फ...', राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
Rajnath Singh on Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि उसे फिलहाल रोका गया है। नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि, पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की अपील की थी। उन्होंने कहा, "मैं साफ करना चाहता हूं कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से बार-बार फोन आ रहे थे, जिनमें सीजफायर की मांग की जा रही थी। हमने जो मकसद तय किया था, उसे पूरा करने के बाद ही ऑपरेशन को रोका गया।" राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "अगर जरूरत पड़ी, तो हम ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू करेंगे।"

भारत देगा सख्त जवाब

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी भारत में हमले करने की कोशिश करेंगे तो नई दिल्ली उनका सख्त जवाब देगी। उन्होंने कहा,"अगर वे भारत में हमला करके पाकिस्तान भागते हैं, तो हमें उन्हें मारने के लिए पाकिस्तान में घुसना पड़ेगा और हमने यह कर दिखाया है।" राजनाथ सिंह ने न्यूज18 से बातचीत में यह भी कहा कि भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन किसी नागरिक पर हमला नहीं किया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत 'वसुधैव कुटुम्बकम' के सिद्धांत पर विश्वास रखता है और जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता।

सीजफायर में ट्रंप का था रोल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें