रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि उसे फिलहाल रोका गया है। नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि, पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की अपील की थी। उन्होंने कहा, "मैं साफ करना चाहता हूं कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से बार-बार फोन आ रहे थे, जिनमें सीजफायर की मांग की जा रही थी। हमने जो मकसद तय किया था, उसे पूरा करने के बाद ही ऑपरेशन को रोका गया।" राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "अगर जरूरत पड़ी, तो हम ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू करेंगे।"
