ग्रो का आईपीओ आखिरी दिन करीब 18 गुना सब्सक्राइब हुआ। ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनरेंस गैरेज वेंचर्स ने 6,632 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। इस इश्यू में कंपनी के 36.47 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं। इसके मुकाबले इनवेस्टर्स ने 641 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। रिटेल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में यह इश्यू 9.43 फीसदी सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में यह इश्यू 14.20 गुना सब्सक्राइब हुआ।
