Get App

Lenskart IPO की सोमवार को कैसी रहेगी लिस्टिंग? GMP घटकर 2% पर आया, जानिए डिटेल

Lenskart IPO Listings: लेंसकार्ट के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की लिस्टिंग सोमवार 10 नवंबर को होगी। हालांकि लिस्टिंग से ठीक पहले चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बनाने वाली इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गिरकर 2% तक आ गया है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को लेंसकार्ट के शेयरों की लिस्टिंग मामूली बढ़त के साथ या लगभग सपाट रहने की उम्मीद है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 2:24 PM
Lenskart IPO की सोमवार को कैसी रहेगी लिस्टिंग? GMP घटकर 2% पर आया, जानिए डिटेल
Lenskart IPO Listings: लेंसकार्ट ने अपने शेयरों के लिए 382 से 402 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था

Lenskart IPO Listings: लेंसकार्ट के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की लिस्टिंग सोमवार 10 नवंबर को होगी। हालांकि लिस्टिंग से ठीक पहले चश्मे और कॉन्टैक्ट लेंस बनाने वाली इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गिरकर 2% तक आ गया है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को लेंसकार्ट के शेयरों की लिस्टिंग मामूली बढ़त के साथ या लगभग सपाट रहने की उम्मीद है।

लेंसकार्ट 7,278 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच खुले इस आईपीओ को 28 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि इसके बावजूद, लिस्टिंग से पहले इसका GMP तेजी से गिरा है।

इनवेस्टरगेन के आंकड़ों के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में लेंसकार्ट के शेयर शुक्रवार को केवल 2.5% के ग्रे मार्केट प्रीमियम के ट्रेड कर रहे थे, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 7.46% और आईपीओ खुलने के दिन 24% तक था। वहीं, IPO वॉच के मुताबिक, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 6% ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे थे, फिर भी पिछले दिनों के मुकाबले यह आंकड़ा काफी कम है।

IPO के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें