Get App

Retirement Planning: बड़ा रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए वीपीएफ का कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए क्या है VPF

सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग वीपीएफ का फायदा उठा सकते हैं। चूंकि, वीपीएफ में कंट्रिब्यूशन हर महीने एंप्लॉयी की सैलरी से अपने आप होता है, जिससे इसके लिए आपको अलग से किसी तरह की कोशिश नहीं करनी पड़ती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 9:28 PM
Retirement Planning: बड़ा रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए वीपीएफ का कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए क्या है VPF
वीपीएफ की खास बात यह है कि इस पर भी उतना ही इंटरेस्ट रेट लागू होता है जितना ईपीएफ का होता है।

बड़ा रिटायरमेंट फंड तैयार करने में वीपीएफ काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और ईपीएफओ के दायरे में आते हैं तो आप वीपीएफ की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वीपीएफ क्या है, इसके फायदे क्या है और यह कैसे काम करता है? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं।

ईपीएफ में कंट्रिब्यूट करने वाला व्यक्ति वीपीएफ का लाभ उठा सकता है

प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग EPFO के दायरे में आते हैं। हर महीने उनकी सैलरी का एक हिस्सा (बेसिक प्लस डीए) उनके ईपीएफ अकाउंट में जमा होता है। एंप्लॉयर भी उतना ही पैसा एंप्लॉयी के ईपीएफ अकाउंट में हर महीने कंट्रिब्यूट करता है। कोई एंप्लॉयीज अगर ईपीएफ में कंट्रिब्यूशन बढ़ाना चाहता है तो वह VPF के जरिए कर सकता है। वीपीएफ का मतलब वॉलेंटरी प्रोविडेंड फंड होता है।

वीपीएफ में जमा पैसे पर ईपीएफ जितना इंटरेस्ट मिलता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें