परिवार में किसी सदस्य के निधन के बाद उसकी संपत्ति, बैंक खाते, निवेश-पोर्टफोलियो या सरकारी लाभों का ट्रांसफर अक्सर बड़ी जटिल प्रक्रिया बन जाती है। इस स्थिति में दो दस्तावेज आपके काम आ सकते हैं उत्तराधिकार प्रमाणपत्र (Succession Certificate) और विधिक वारिस प्रमाणपत्र (Legal Heir Certificate)। हालांकि ये सुनने में बहुत मिलते-जुलते लगते हैं, लेकिन इनके दायरे और उपयोग में महत्वपूर्ण अंतर है। (
