Stocks to Watch: शुक्रवार 7 नवंबर को बाजार में जोरदार हलचल दिख सकती है, क्योंकि कई बड़ी कंपनियों के नतीजे और एक मेगा ब्लॉक डील फोकस में रहेंगी। Bharti Airtel में ₹10,300 करोड़ की डील सुर्खियों में रहेगी, जबकि Lupin, Cummins और Paradeep Phosphates ने मजबूत तिमाही दिखाई है। आईटी, फार्मा, इंडस्ट्रियल और पावर सेक्टर के नतीजे भी ट्रेडिंग सेंटिमेंट पर असर डालेंगे। कुल 21 स्टॉक्स पर पूरे दिन बाजार की नजर बनी रहेगी।
