Stock in Focus: टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में जल्द ही एक बड़ा ब्लॉक डील देखने को मिल सकता है। Singtel के मालिकाना हक वाली प्रमोटर इकाई Pastel Ltd लगभग 0.8% हिस्सेदारी करीब ₹10,300 करोड़ में बेचने की तैयारी में है। यह जानकारी 6 नवंबर को CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से दी।
फ्लोर प्राइस ₹2,030 प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले 3.5% कम है। CNBC-आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक, Pastel Ltd लगभग 5.1 करोड़ शेयर बेचेगी और इस ब्लॉक डील के लिए JPMorgan बतौर ब्रोकर काम करेगा।
Singtel पहले भी बेच चुकी है हिस्सेदारी
मई में Singtel ने Bharti Airtel में अपनी सीधी हिस्सेदारी का लगभग 1.2% हिस्सा S$2 बिलियन (करीब $1.5 बिलियन) में बेच दिया था। कंपनी ने उस समय कहा था कि यह उसके सक्रिय कैपिटल मैनेजमेंट का हिस्सा है, ताकि वह अपने एसेट पोर्टफोलियो को बेहतर बनाकर निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सके।
Singtel ने बताया कि यह सौदा अंतरराष्ट्रीय और भारतीय संस्थागत निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए किया गया था। इसमें Airtel के मौजूदा शेयरधारक भी शामिल थे।
Airtel Q2 रिजल्ट: लगातार मुनाफे में बढ़ोतरी
इस हफ्ते की शुरुआत में Bharti Airtel ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट पेश किया। यह लगातार छठी तिमाही है, जब कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।
कंपनी को यूजर्स के 4G और 5G जैसे हाई-मॉर्जिन प्लान्स में अपग्रेड होने से फायदा हुआ। साथ ही, नए सब्सक्राइबर्स की तादाद में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 89% बढ़कर ₹6,792 करोड़ पहुंच गया।
ARPU बढ़ा, 4G-5G यूजर्स में जोरदार उछाल
Airtel का ARPU सालाना आधार पर 10% बढ़कर ₹256 रहा। यह टेलीकॉम सेक्टर का सबसे अहम मीट्रिक माना जाता है। कंपनी के ग्राहक आधार में 4G और 5G यूजर्स की संख्या 8.4% बढ़ी है।
हालांकि, देश में लाखों लोग अब भी 2G फीचर फोन पर ही निर्भर हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां सस्ते प्लान और डिजिटल साक्षरता एक बड़ी बाधा है। Airtel का भारत में यूजर बेस 30 सितंबर 2025 तक 10.6% बढ़कर लगभग 450 मिलियन पर पहुंच गया।
भारती एयरटेल के शेयरों का हाल
Bharti Airtel का 6 नवंबर को NSE पर शेयर 0.87% गिरकर ₹2,095 पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में स्टॉक 10.21% बढ़ा है। वहीं, 1 साल में इसने 31.04% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 374.40% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 12.55 लाख करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।