Nifty Outlook: 7 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी लगातार दबाव में है और 25,500 के ऊपर टिक नहीं पा रहा। एक्सपर्ट का मानना है कि शॉर्ट में बिकवाली का दबाव तेज हो सकता है। शुक्रवार 7 नवंबर के लिए एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
टेक्निकल चार्ट्स के मुताबिक निफ्टी का रुझान कमजोर बना हुआ है।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। निफ्टी में लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न बना रहा और व्यापक बिकवाली के बीच इंडेक्स 25,500 के ऊपर टिक नहीं सका। निफ्टी 4 अंक नीचे खुला था और शुरुआत में रिकवरी की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली लौटने से इंडेक्स दोबारा फिसल गया और अंत में गुरुवार को 87 अंक गिरकर 25,509 पर बंद हुआ।

अब शुक्रवार 7 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स


Asian Paints, Reliance Industries और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे। वहीं, Grasim, Hindalco और Adani Enterprises सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स में केवल निफ्टी आईटी और ऑटो हल्की बढ़त में रहे, जबकि मीडिया, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे कमजोर सेक्टर साबित हुए। ब्रॉडर मार्केट भी दबाव में रहा, जहां निफ्टी मिडकैप 100 में 0.95% और स्मॉलकैप 100 में 1.40% की गिरावट आई।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

टेक्निकल चार्ट्स के मुताबिक निफ्टी का रुझान कमजोर बना हुआ है। HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि इंडेक्स अब 25,400 के बेहद अहम सपोर्ट जोन के करीब पहुंच रहा है, जो पहले की ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस से भी मेल खाता है। उनके अनुसार निफ्टी के लिए नजदीकी रेजिस्टेंस 25,700 पर है।

Centrum Broking के नीलेश जैन का कहना है कि शॉर्ट-टर्म कमजोरी फिलहाल जारी रह सकती है। उनका मानना है कि किसी भी रिकवरी पर तुरंत बिकवाली देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बेयरिश सेटअप को नकारने के लिए निफ्टी को 25,800 के ऊपर जाना होगा, जबकि पहला सपोर्ट 25,350 के आसपास है।

25,450 का लेवल है अहम

LKP Securities के रूपक डे ने बताया कि निफ्टी अपने पिछले स्विंग हाई सपोर्ट 25,450 के पास वापस आ गया है। उन्होंने चेतावनी दी, 'अगर निफ्टी इस स्तर को तोड़ता है, तो शॉर्ट-टर्म ट्रेंड और कमजोर हो सकता है। लेकिन अगर यह इसके ऊपर टिकता है तो रिवर्सल की संभावना बन सकती है।'

HDFC Securities के नंदीश शाह ने भी 25,400-25,450 के जोन को बेहद क्रिटिकल बताया। उन्होंने कहा कि इस लेवल के नीचे निर्णायक तौर पर टूटने के बाद गिरावट और तेज हो सकती है।

बैंक निफ्टी का हाल

बैंक निफ्टी भी लगातार दूसरे दिन गिरा और फिलहाल अपने पिछले स्विंग सपोर्ट के पास कंसॉलिडेट कर रहा है।

SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक, बैंक निफ्टी के लिए 20-डे EMA का 57,400-57,300 का दायरा तत्काल सपोर्ट बनेगा। उनके मुताबिक, अगर इंडेक्स 57,300 के नीचे फिसलता है, तो गिरावट बढ़कर 56,800 तक जा सकती है। ऊपर की ओर 57,900-58,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा।

Stocks to Watch: शुक्रवार 7 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 21 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।