Get App

Bihar Election 2025: '14 नवंबर के बाद बिहार में NDA की मजबूत सरकार बनेगी' पहले चरण के मतदान के बाद बोले चिराग पासवान

Bihar Chunav 2025: चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जिस तरह से जनता का रुझान देखने को मिला है, उससे साफ है कि बिहार की जनता NDA के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, "इसमें रत्तीभर भी शक नहीं कि 14 नवंबर के बाद बिहार में NDA की मजबूत सरकार बनने जा रही है। यह मैं इसलिए नहीं बोल रहा क्योंकि मैं गठबंधन का हिस्सा हूं। पहले चरण के मतदान के बाद ऐसे रुझान आ रहे है

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:47 PM
Bihar Election 2025: '14 नवंबर के बाद बिहार में NDA की मजबूत सरकार बनेगी' पहले चरण के मतदान के बाद बोले चिराग पासवान
Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा

बिहार में गुरुवार (6 नवंबर) को पहले चरण का मतदान पूरा हो गया। मतदान खत्म होते ही राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। इसी क्रम में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि जनता इस बार NDA को भारी बहुमत से जिताने वाली है।

चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जिस तरह से जनता का रुझान देखने को मिला है, उससे साफ है कि बिहार की जनता NDA के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, "इसमें रत्तीभर भी शक नहीं कि 14 नवंबर के बाद बिहार में NDA की मजबूत सरकार बनने जा रही है। यह मैं इसलिए नहीं बोल रहा क्योंकि मैं गठबंधन का हिस्सा हूं। पहले चरण के मतदान के बाद ऐसे रुझान आ रहे है।"

उन्होंने बताया कि वे पिछले 20 दिनों से लगातार प्रचार में जुटे हैं। दूसरा चरण का प्रचार भी शुरू है और जहां भी वे प्रचार करने गए, जनता ने NDA पर भरोसा जताया। चिराग ने कहा कि पहले चरण में लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया, जिससे NDA कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ा है।

वहीं, महागठबंधन पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि विपक्ष केवल झूठे वादे कर जनता को भ्रमित करना चाहता है। उन्होंने कहा, "महागठबंधन बिकाऊ है और ये ढाई करोड़ परिवारों को सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं। बिहार की जनता बहुत समझदार है, उसे पता है कि यह नामुमकिन है। अगर इतनी नौकरियों दी जाएं, तो इसका बजट सात से नौ लाख करोड़ जाएगा, कहां से आएगा पैसा?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें