Get App

रॉनी स्क्रूवाला की Upgrad कर सकती है अनएकैडमी का अधिग्रहण, 30-40 करोड़ डॉलर में हो सकती है डील

अपग्रेड और अनएकैडमी तीन हफ्ते में टर्म शीट पर हस्ताक्षर कर सकती हैं। इस डील के तहत अनएकैडमी के लैंग्वेज ऐप एयरलर्न (AirLearn) के लिए एक अलग कंपनी बनाई जाएगी। मुख्य टेस्ट-प्रेप बिजनेस को अपग्रेड को बेचा जाएगा। अपग्रेड की एयरलर्न में कोई हिस्सेदारी नहीं होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:53 PM
रॉनी स्क्रूवाला की Upgrad कर सकती है अनएकैडमी का अधिग्रहण, 30-40 करोड़ डॉलर में हो सकती है डील
अनएकैडमी की शुरुआत 2015 में हुई थी। कोविड की महामारी के दौरान यह भारत की प्रमुख यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हो गई थी।

रॉनी स्क्रूवाला की अपग्रेड गौरव मुंजाल की अनएकैडमी का अधिग्रहण कर सकती है। इस बारे में बातचीत चल रही है। यह डील 30-40 करोड़ डॉलर में हो सकती है। इस मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। दोनों कंपनियां तीन हफ्ते में टर्म शीट पर हस्ताक्षर कर सकती हैं। लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए मैसेज और कॉल के जवाब स्क्रूवाला और मुंजाल ने नहीं दिए।

लैंग्वलेज ऐप एयरलर्न के लिए अलग कंपनी बन सकती है

इस डील के लिए Unacademy की वैल्यूएशन 2021 की उसकी वैल्यूएशन से काफी कम है। तब कंपनी की वैल्यूएशन 3.44 अरब डॉलर लगाई गई थी। सूत्रों ने बताया कि इस डील के तहत अनएकैडमी के लैंग्वेज ऐप एयरलर्न (AirLearn) के लिए एक अलग कंपनी बनाई जाएगी। मुख्य टेस्ट-प्रेप बिजनेस को अपग्रेड को बेचा जाएगा। Upgrad की एयरलर्न में कोई हिस्सेदारी नहीं होगी।

अनएकैडमी के पास करीब 1200 करोड़ रुपये कैश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें