Get App

सरकार शुरू कर चुकी है बड़े सरकारी बैंकों में छोटे पीएसयू बैंकों के विलय की प्रक्रिया, वित्तमंत्री ने दी जानकारी

इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का विलय पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े बैंकों में किया जा सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 7:36 PM
सरकार शुरू कर चुकी है बड़े सरकारी बैंकों में छोटे पीएसयू बैंकों के विलय की प्रक्रिया, वित्तमंत्री ने दी जानकारी
सरकार का मानना है कि बैंकों का आकार बढ़ने से वे इंडस्ट्री की पूंजी की जरूरत पूरी कर सकेंगे।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बड़े और विश्वस्तरीय बैंक बनाने के लिए आरबीआई और बैंकिंग सेक्टर के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी बैंकों के कंसॉलिडेशन पर काम चल रहा है। सरकार कई छोटे पीएसयू बैंकों का विलय कुछ बड़े सरकारी बैंकों में करना चाहती है। इससे सरकारी बैंकों की संख्या कम हो जाएगी। लेकिन, बैंकों का आकार बढ़ जाएगा।

बड़े सरकारी बैंक बनाने के बारे में आरबीआई से हो रही बातचीत

Nirmala Sitharaman ने बड़े बैंक बनाने के बारे में कहा, "सरकार को इस बारे में बैंकों के साथ बातचीत कर यह समझना होगा कि वे किस तरह इस काम का पूरा करना चाहते हैं। हम इस बारे में आरबीआई से भी बातचीत कर रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि बड़े बैंक बनाने के बारे में आरबीआई की क्या सोच है।"

बड़े पीएसयू बैंक में छोटे पीएसयू बैंकों के विलय की प्रक्रिया शुरू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें