Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह काफी पहले क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इन दिनों युवराज सिंह एक मेंटोर और कोच के रूप में नई पहचान बना रहे हैं। युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे कई युवा खिलाड़ियों को निखारने में अहम भूमिका निभाई है। पीटीआई से बातचीत में युवराज ने बताया उनके कोचिंग का तरीका उनके पिता योगराज सिंह से काफी अलग है। जहां योगराज सख्त ट्रेनिंग और डिसिप्लिन में यकीन रखते हैं, वहीं युवराज का मानना है कि खिलाड़ियों को समझना और उनमें भरोसा बढ़ाना ज्यादा जरूरी है।
