Get App

Delhi Pollution: प्रदूषण के कारण दिल्ली-NCR से हो रहा मोहभंग? स्वच्छ शहर की तलाश में राजधानी से भाग रहे हैं लोग!

Delhi Pollution: देश की राजधानी में जैसे-जैसे एयर क्वालिटी गिरती जा रही है और धुंध की चादर से आसमान ढंकता जा रहा है... दिल्ली में एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ती जा रही है। वायु प्रदूषण से जूझ रहे परिवार अपने बजट में बदलाव कर रहे हैं ताकि वे और उनके मेहमानों साफ हवा में सांस ले सकें

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:25 PM
Delhi Pollution: प्रदूषण के कारण दिल्ली-NCR से हो रहा मोहभंग? स्वच्छ शहर की तलाश में राजधानी से भाग रहे हैं लोग!
Delhi AQI: दिल्ली में एयर क्वालिटी की समस्या साल दर साल गंभीर होती जा रही है

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या साल दर साल गंभीर होती जा रही है। देश की राजधानी में जैसे-जैसे एयर क्वालिटी गिरती जा रही है और धुंध की चादर से आसमान ढंकता जा रहा है... दिल्ली में एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ती जा रही है। यहां तक की शादियों में पर्याप्त संख्या में एयर प्यूरीफायर से लेकर रंगों से मेल खाते मास्क तक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वायु प्रदूषण से जूझ रहे परिवार अपने बजट में बदलाव कर रहे हैं ताकि वे और उनके लोग साफ हवा में सांस ले सकें। इतना ही नहीं वीकेंड आते ही राजधानी के निवासी स्वच्छ हवा की तलाश में दिल्ली छोड़ रहे हैं।

ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स के अनुसार, दिल्ली से छोटी यात्राओं में साल-दर-साल 21 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसमें पहाड़ी राज्यों और तटीय क्षेत्रों में मांग में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है। थ्रिलोफिलिया (Thrillophilia) के सह-संस्थापक अभिषेक डागा ने 'मनीकंट्रोल' को बताया कि हिल एंड हेरिटेज डेस्टिनेशन के लिए कम समय वाली यात्रा बुकिंग में हफ्ते-दर-हफ्ते लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यात्री अब वीकेंड का इंतजार नहीं कर रहे हैं। वे जैसे ही छुट्टी मिल रही है तुरंत दिल्ली से बाहर निकल जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "औसत लीड टाइम एक हफ्ते पहले की तुलना में आधा होकर तीन दिन से भी कम रह गया है। 51% यात्राएं 72 घंटों के भीतर रवाना हो रही हैं।" वहीं, ट्रैवल प्लेटफॉर्म WanderOn के सीईओ गोविंद गौड़ ने पिछले कुछ हफ्ते में देखा है कि दिल्ली से आखिरी समय में यात्रा बुकिंग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसकी मुख्य वजह शहर में बढ़ता प्रदूषण है। उन्होंने कहा कि लोगों का दिल्ली से मोहभंग होता दिख रहा है।

Adotrip के संस्थापक और सीईओ डॉ. विकास कटोच ने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में AQI (Air Quality Index) का लेवल 400 को पार कर जाने के बाद परिवारों को जहरीली हवा से बचने के लिए 'स्मॉग ब्रेक' लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आखिरी समय में छुट्टियों की बुकिंग में लगभग 30-35 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें