Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या साल दर साल गंभीर होती जा रही है। देश की राजधानी में जैसे-जैसे एयर क्वालिटी गिरती जा रही है और धुंध की चादर से आसमान ढंकता जा रहा है... दिल्ली में एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ती जा रही है। यहां तक की शादियों में पर्याप्त संख्या में एयर प्यूरीफायर से लेकर रंगों से मेल खाते मास्क तक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वायु प्रदूषण से जूझ रहे परिवार अपने बजट में बदलाव कर रहे हैं ताकि वे और उनके लोग साफ हवा में सांस ले सकें। इतना ही नहीं वीकेंड आते ही राजधानी के निवासी स्वच्छ हवा की तलाश में दिल्ली छोड़ रहे हैं।
