Alinagar Assembly Seat: बिहार चुनाव के पहले चरण में दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से BJP की सबसे युवा उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने RJD के चुनावी वादे पर तीखा प्रहार किया है। 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर ने अपनी कम राजनीतिक अनुभव को स्वीकार किया लेकिन साथ ही बिहार को एक व्यावहारिक समाधान देने पर जोर दिया। बता दें कि 6 नवंबर यानी आज हो रहे पहले चरण के मतदान में 3.75 करोड़ मतदाता 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवारों की किस्मत तय कर रहे हैं, जिसमें अलीनगर सीट भी शामिल है।
