Get App

Maithili Thakur: 'हर घर नौकरी संभव नहीं', मैथिली ठाकुर ने RJD के वादे को बताया चुनावी जुमला, बोली- NDA सरकार लाएगी 'व्यावहारिक समाधान'

Maithili Thakur Alinagar: दरभंगा की अलीनगर सीट पर एक दिलचस्प चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है। 25 साल की BJP उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का मुकाबला 63 वर्षीय राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार बिनोद मिश्रा से है, जो सियासत के अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:33 AM
Maithili Thakur: 'हर घर नौकरी संभव नहीं', मैथिली ठाकुर ने RJD के वादे को बताया चुनावी जुमला, बोली- NDA सरकार लाएगी 'व्यावहारिक समाधान'
मैथिली ठाकुर ने कहा, 'यह कहना कि आप हर घर को एक सरकारी नौकरी देंगे, व्यावहारिक नहीं है

Alinagar Assembly Seat: बिहार चुनाव के पहले चरण में दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से BJP की सबसे युवा उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने RJD के चुनावी वादे पर तीखा प्रहार किया है। 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर ने अपनी कम राजनीतिक अनुभव को स्वीकार किया लेकिन साथ ही बिहार को एक व्यावहारिक समाधान देने पर जोर दिया। बता दें कि 6 नवंबर यानी आज हो रहे पहले चरण के मतदान में 3.75 करोड़ मतदाता 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवारों की किस्मत तय कर रहे हैं, जिसमें अलीनगर सीट भी शामिल है।

तेजस्वी के 'हर घर नौकरी' के वादे पर साधा निशाना

मैथिली ठाकुर ने महागठबंधन के चुनावी वादे 'हर घर को सरकारी नौकरी' देने पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने इसे अव्यावहारिक बताया। ANI से बात करते हुए, गायिका से राजनेता बनीं मैथिली ठाकुर ने कहा, 'यह कहना कि आप हर घर को एक सरकारी नौकरी देंगे, व्यावहारिक नहीं है। मैं एक यथार्थवादी, व्यावहारिक विचार प्रक्रिया का पालन करती हूं जिसे जमीन पर लागू किया जा सकता है।' उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी वादा करना जो संभव ही न हो, 'लोगों की भावनाओं के साथ खेलने' जैसा है।

पीएम मोदी-नीतीश के काम पर भरोसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें