Bihar First Phase Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच, RJD सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मतदाताओं से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की भावुक अपील की है। लालू प्रसाद ने समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया के प्रसिद्ध विचार को दोहराते हुए JDU-BJP की अगुवाई वाली NDA सरकार के खिलाफ वोट देने का आह्वान किया है। उन्होंने 2005 से जारी नीतीश सरकार को मतदान के माध्यम से बदलने का आग्रह करते हुए कहा कि '20 साल बहुत हुआ।'
