आज की तेज रफ्तार जिंदगी में कामकाजी महिलाओं की सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसलिए उनकी जरूरतों के हिसाब से कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां विशेष प्लान लेकर आई हैं जो सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक सहारा भी देती हैं। इन प्लान्स में प्री-एग्जिस्टिंग बीमारियों, मातृत्व लाभ, क्रिटिकल इलनेस कवर और नियमित हेल्थ चेक-अप जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं।
