Mumbai Train Accident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार (6 नवंबर) को एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के शिकार लोग गलत दिशा से उतरकर पटरी पर आगे बढ़ रहे थे। तभी वे ट्रेन की चपेट में आ गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब सात बजे हुई। इसकी वजह से लोकल ट्रेन सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही।
