Get App

Weather Update: यूपी-दिल्ली में बढ़ी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी से मौसम हुआ और ठंडा, देखें कहां होगी बारिश

Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं की शुरुआत हुई है। दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में तापमान गिरकर 18–19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेज हवाओं से वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है, मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:29 AM
Weather Update: यूपी-दिल्ली में बढ़ी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी से मौसम हुआ और ठंडा, देखें कहां होगी बारिश
Weather Update: उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है।

हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस समय लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है और ठंडक में इजाफा हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं की शुरुआत हो गई है। दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, नोएडा-गाजियाबाद और हरियाणा में बुधवार शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान 18–19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेज हवाओं के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में भी सुधार देखने को मिला है, आनंद विहार में AQI 261 तक कम हो गया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे अगले कुछ दिनों में ठंडी हवाओं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। ये मौसम खासकर पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लोगों को ठंड का अहसास कराएगा।

हिमाचल में धौलाधार की बर्फीली चादर

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में देखा जा रहा है। धौलाधार की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जबकि कांगड़ा जिले में आंधी और हल्की बारिश भी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों और नॉर्थ पोर्टल में बर्फबारी जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें