हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस समय लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है और ठंडक में इजाफा हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं की शुरुआत हो गई है। दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, नोएडा-गाजियाबाद और हरियाणा में बुधवार शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान 18–19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेज हवाओं के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में भी सुधार देखने को मिला है, आनंद विहार में AQI 261 तक कम हो गया है।
